यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार गोरखपुर में जनता दरबार लगाया था. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रविवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं. उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. अब जनता दर्शन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं.
जनता दर्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये कि हर जिला रेंज और जोन स्तर पर जनता दर्शन तत्काल शुरू हो. हर जिला, रेंज, जोन स्तर पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम कौन सा अधिकारी, किस दिन कहां जनसुनवाई करेगा इसके बारे में जनता को बताएं. जनता दर्शन से पहले आम लोगों तक जनसुनवाई की सूचना पहुंचाऐं जिससे कि लोग अपनी समस्या लेकर जनता दर्शन में आ सकें और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.