ग्वालियर, मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में पत्रकारों से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ओर रैली भी निकाली। रैली के दौरान नारे भी लगाए गए।
आपको बता दें कि लंबे समय से पत्रकार हित की कई माँगें लंबित हैं और इन मांगों पर कई बार प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री से चर्चा भी की गई है और मुख्यमंत्री के द्वारा इन्हें उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन भी मिल चुका है। इसके बावजूद भी धरातल पर अभी पत्रकारों को कुछ नहीं मिला है। इसलिए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मजदूर दिवस पर हर जिले में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए अपनी अपनी मांगों को याद दिलाने का प्रयास किया है।

रैली के दौरान हुई सभा को प्रांतीय कार्यकारी सदस्य प्रदीप मांडरे ,महिला बिंग की प्रांतीय संयोजक श्रीमती कविता मांडरे, संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान ने विचार व्यक्त किए और पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगें बताई। इस मौके पर राजेंद्र झा जिला उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष यश सूर्यवंशी, संयुक्त सचिव जयप्रकाश मौर्य, लक्ष्मण सिंह तोमर, देवेंद्र शर्मा, चेतन मोरे, सलीम खान वा भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट पर हुई सभा का संचालन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष ओर ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी एवं आचरण के स्थानीय संपादक सुरेश शर्मा ने एवं संभागीय महा सचिव गजेन्द्र इंगले ने आभार व्यक्त किया।
