ग्वालियर मध्य प्रदेश: – ग्वालियर GRP ने रेलवे स्टेशन पर तीन मजदूर बरामद किया है। दरअसल जीआरपी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पातालकोट एक्सप्रेस में बैठकर धर्मांतरण करने पंजाब जा रहे है। छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले इन लोगों को धर्मांतरण के बदले एक-एक लाख रुपए का लालच, बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा और विदेश भेजने का लालच दिया गया है। सूचना मिलते ही जीआरपी ने ग्वालियर पहुंचते ही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में छानबीन की। तो एस-5 कोच से तीन यात्रियों को उतारा गया। इनमे

रितेश प्रकाश (37 वर्ष) – पिता का नाम जान प्रकाश, निवासी मिशन चर्च कंपाउंड
मना विश्वकर्मा (45 वर्ष) – पिता का नाम फगनलाल, निवासी नोनिया करवल परतला
राकेश (41 वर्ष) – पिता का नाम विजय नागवंशी, निवासी छिंदवाड़ा

इन सभी ने बताया कि उन्हें धर्मांतरण के लिए एक लाख रुपए नकदी के साथ ही उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने और विदेश भेजने का लालच दिया था। ग्वालियर जीआरपी ने तीनों मजदूरों को गंजबासौदा जीआरपी को सौपा दिया है। इस पूरे मामले में जीआरपी थाना टीआई बबीता कठेरिया का क्या कुछ कहना है आप नीचे दिए लिंक में देख सकते हैं।