ग्वालियर मध्य प्रदेश: -जिले के यातायात पुलिस अधिकारियों की होली से पूर्व आज ग्वालियर आईजी ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली. जहां यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस से जुड़े अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए. बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) कृष्ण लालचंदानी सहित यातायात पुलिस से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने यातायात के थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और यातायात सुधार के बारे में जानकारी प्राप्त की. यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी शहर का यातायात ही उस शहर की पहचान होती है और सुव्यवस्थित यातायात की वजह से ही शहर की एक अच्छी इमेज बनती है। इसलिए सीमित संसाधनों में ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के प्रभावी प्रयास किये जाएंगे।

शहर में ऑटो, ई-रिक्शा के मार्गों को व्यवस्थित करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा हूटर लगे एवं लाल बत्ती लगे वाहनों तथा अमानक नंबर प्लेट पर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं और कहा कि जो भी वाहन चालक लगातार नियमों को उल्लंघन कर रहा है उसके लायसेंस निरस्ती की कार्यवाही की जाएगी साथ में रात्रि के समय खुले में व वाहनों में शराब पीने वालों पर भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. होली के त्योहार पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और वाहन चालकों की स्टॉपर लगाकर ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी।