ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक कोचिंग संचालक ने उनके यहां पढ़ाने वाली एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था जब शिक्षिका ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल हजीरा थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती पेशे से शिक्षिका है। वह बच्चों को प्राइवेट कोचिंग देती है।
दो साल पहले वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाती थी। जहां पर कोचिंग संचालक यशराज बिठुआ से कोचिंग में पढ़ाते-पढ़ाते दोस्ती हुई और उनके बीच प्रेम हो गया। इसी बीच यशराज बिठुआ ने उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना। साथ ही उसके फोटो और वीडियो बना लिए। लेकिन जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और शिक्षिका के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जब शिक्षिका की बदनामी हुई तो वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।