ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कलेक्टर और एसपी को अपना रिस्तेदार बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक और नटवरलाल का नाम सामने आया है। सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर लोगों को ठगने का कार्य करने वाले इस नटरवर की शिकायत महिमा आहूजा पत्नी राकेश अहूजा बलबंतनगर सिटी सेंटर के द्वारा की गई है। शिकायत किये हुए लगभग दो माह होने वाले हैं परन्तु जांच अधिकारी जगवीर सिंह जादौन द्वारा नोटिस के नाम पर टाईम पास किया जा रहा है। बताया जा रहा है आरोपी रामपाल सिंह तोमर पुत्र रामप्रताप सिंह तोमर निवासी इंद्रानगर हजीरा द्वारा जांचकर्ता जगवीर को मोटी रकम देकर मामले को दबाया दिया गया है।
सूत्र बता रहे हैं कि अरोपी रामपाल सिंह तोमर ने गलत सर्वे नंबर डाल कर रजिस्ट्री की है। जहां पर कब्जा दिया जा रहा है उस स्थान की रजिस्ट्री होना नहीं दर्शाया गया है। ऐसा यह पहला मामला नहीं है ऐसा फर्जीवाडा़ पूर्व में कई लोगों के साथ किये जाने की बातें सामने आई है। करोड़ों की शासकीय जमीन को राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ से खुर्द बुर्द करने वाला रामतोमर लोगों को एक साल में पैसा डबल करने की लालच देकर बाजार के लोगों से करोड़ों रूपये कर्ज ले चुका है। पैसा वापस मांगने पर देता है जान मारने की धमकी।
लोगों का करोड़ों रूपया जल्दी डबल करने नाम पर लोगों को ठगने वाले इस रामपाल से यदि कोई अपने पैसे मांगता है तो वह अपने बंदूक धारियों से गोली मारने की धमकी भी दिला देता हैं। क्योंकि यह अपने साथ कई बंदूक धारियों को रखता हैं। इसके द्वारा गिरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यावसायिक कालॉनी मुस्कान चॉकलेट फैक्ट्री के आगे काटी जा रही है। कई सिंधी समाज के व्यक्तियों को अपने रौब की दंभ पर ठगता रहता है। सरकारी नाले को कब्जा लिया गया है। वहीं करोड़ों की सरकारी जमीन को भी बेचा जा चुका है। अगर कोई इसकी शिकायत पुलिस से करने की कहता है तो उसे उल्टी धमकी देता है जाओ कर दो कलेक्टर एसपी तो हमारे घर के लोग हैं। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।
कई लोगों से कलेक्टर मैडम के नाम पर भी पैसा एैंठ चुका है जल्द उसकी भी शिकायतें सामने आने वाली हैं। कलेक्टर को भी अपना रिस्तेदार बताने वाला यह व्यक्ति उनके नाम पर राजस्व के कार्य जैसे नामांतरण विक्रयनिषेध आदि कराने के नाम पर लाखों रूपये ठग चुका है। लोग इसके घर और साईड पर चक्कर लगा लगाकर परेशान हैं। जिन लोगों से उधार लिया है उन्हें धमकाने के लिये शहर के गंुडों का शहारा लेता है। हालात बंया कर रहे हैं कि कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। प्रशासन इस खबर को ध्यान में रखकर मामले का संज्ञान ले।

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को भी अपना चाचा बताकर लोगों में रौब दिखाता है। क्योंकि यह ऊर्जा मंत्री के विधानसभा में निवास करता है। इस कारण स्वयं को उनके परिवार का होना बताता है। जिससे लोग इस पर विशवास करके अपना लाखों रूपया इसकी फर्जी प्रोपर्टी में इनवेस्ट कर चुके हैं। अब बातें बाद विवाद तक पहंुच रही है। क्या सही में यह व्यक्ति ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का रिश्तेदार है या फिर उनके नाम पर लोगों को रौब दिखाकर पैसें एंठने का धंधा बना रखा है जो कि जांच का विषय है। लेकिन गिरवाई के पूरे क्षेत्र में यही चर्चा है इस कारण लोग इससे डरे हुए है। यदि मंत्री का रिश्तेदार है तो इस मामले को संज्ञान में लेकर मंत्री श्रीतोमर को अपनी छवि धूमिल होने से बचाना चाहिए। और यदि यह उनका कोई भी नहीं है तो इस पर कानूनी कार्यवाही का शिकंजा कसना चाहिए। क्योंकि स्वंय को मंत्री श्रीतोमर का भतीजा बताकर लोगों से कर चुका लाखों से करोड़ों की ठगी। थाना विश्वविद्यालय में जो शिकायत की गई उसमें मंत्री के भतीजे के नाम एवं रिश्वत की दम पर मामला दबाया जा रहा है।
रामपाल तोमर स्वंय को डॉक्टर भी बोलता है अपने साथ रखता है कई बंदूक धारी। एसपी और कलेक्टर मेरे घर के लोग है ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर मेरे चाचा है। लेकिन जब इन बातों की सच्चाई हमने अपने स्तर पर पता की तो ऐसा कुछ मजबूत साक्ष्य नहीं मिला है। लेकिन सच्चाई क्या है यह जानना प्रशासन के लिये चुनौती बना हुआ है। क्योंकि यह एसपी कलेटर और स्थानीय मंत्री श्रीतोमर के नाम पर लोगों से ठगी और बदमाशी का रौब बनाए हुए। शहर में जहां अपराध का स्तर पूर्व से ही प्रशासन के लिये परेशानी का कारण बना हुआ है। वहीं ऐसे लोग प्रशासन की छवि को धूमिल कर शासन प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं।
