इंदौर मध्य प्रदेश: एक बदहवास युवती थाने पहुंची और टीआई। के कैबिन में पहुँचकर बोली मैंने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी है। उसका शव घर के कमरे में पड़ा है। पहले तो यह सुनकर वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों। के भी होश उड़ गए फिर युवती की बताई जगह पर जांच पड़ताल की और युवती को गिरफ्तार किया गया। पूरा मामला हाचिकी मेबेबू भाई का था। जिसमें युवक युवती को छोड़कर जाना चाहता था और युवती को यह बेवफाई बिल्कुल मंजूर नहीं थी। उदी वफाई का अंत इस तरह हुआ कि प्रेमिका ने अपने प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया।
सागर निवासी संस्कार पटेरिया की उम्र 21। साल है और चार दिन पहले वह पीपल लियाना में अपनी गर्लफ्रेंड क्रिस्ना उर्फ किशु से मिलने गया था जो वह किराए से रह रही थी। यह युवक संस्कार रैपिडो चलाकर गुजर बसर करता था और युवती कृष्णा मेकअप आर्टिस्ट थी। दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। तेजाजी नगर में किराए पर गमला लेकर दोनों खुशी खुशी जिंदगी बसर कर रहे थे। चार दिन पहले ही इन्होंने पिपलियाना में। किराये से कमरा लिया था।वहां दोनों साथ रहे। थाने पहुंची प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि युवक उसे छोड़कर जाना चाहता था।उसे युवक की बेवफाई नागवार गुजरी इसलिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया।

युवती ने पुलिस को यह जानकारी दी। उसमें उसने बताया दोनों के बीच अलग होने को लेकर विवाद हुआ और जब यह बेवफाई युवती को सहन नहीं हुई तो लगभग 3 बजे उसने युवक संस्कार की हत्या कर दी और फिर वहीं लाश के पास बैठी रही। उसके बाद 5 बजे वह खुद 1 km पैदल चलकर भंवरकुआँ थाने पहुंची। और थाने पहुँचकर। उसने पूरी। पूरी घटना वहां पुलिस को सुनाई। पुलिस भी पहले तो महिला की आप बीतीस। ुनकर हतप्रभ रह गई लेकिन जब फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो घटना पर यकीन हुआ।
कम उम्र का इश्क अपने मंजिल पर न पहुंचते हुए। मौत के मुहाने पर पहुंच गया। ज्यादातर यह देखा जाता है कि कम उम्र और अपरिपकों उम्र में किया गया प्रेम कच्चा ही होता है वह रिश्ते की गहराई को नहीं समझता और ऐसे कई घटनाओं में या तो युवक युवती को प्रताड़ित करता है। यह युवती युवक को प्रताड़ित करती और ऐसे कुछ मामले मौ तक पहुंच जाते हैं। कुछ मामलों में आत्महत्या तो कुछ मामलों में साथी की हत्या तक युवक युवती उतारू हो जाते है। इस तरह की बढ़ रही घटनाएँ चिंता का विषय है।
