ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर की महापौर शोभा सिंह सिकरवार ने आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने 2513 करोड़ का बजट पेश करते हुए अपने बजट की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए यह बजट पेश किया गया है। इस दौरान शहर में सड़क सीवर, स्वच्छता, पेयजल आदि के इंतजामों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है, जब महापौर शोभा सिंह सिकरवार अपना बजट पेश कर रही थी ।
उस दौरान BJP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने बजट पर सवाल खड़े करते हुए। आरोप लगाया कि यह बजट पिछले साल के बजट का कॉपी पेस्ट किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की महापौर अरबों करोड़ों रुपए का बजट पेश करके झूठी वाह वहीं ही लूटने की कोशिश कर रही है, उन्होंने अपने कार्यकाल में शहर विकास के लिए कोई एक्शन प्लान तैयार नहीं किया है। ग्वालियर शहर के अधिकतर पार्षदों के वार्डों में गंदगी पसरी हुई है, सड़क, स्वच्छता पेयजल आदि के कोई इंतजाम नहीं है। महापौर सदन में अरबो रुपए के बजट की बातें कर रही हैं ।लेकिन अगर एक पैसा भी उन्होंने शहर में विकास के लिए इस्तेमाल किया हो तो, इसका लेखा जोखा वह परिषद में पेश करें।
हालांकि विपक्ष के आरोपों को महापौर शोभा सिंह सिकरवार में हंस कर टाल दिया। कांग्रेस की महापौर शोभा सिंह सिकरवार बजट पेश करने के दौरान सदन में जमकर शेरो शायरी पढ़ रही थी लेकिन जब उनसे कमरे पर उन शेरो शायरी को दोहराने की बात की गई तो वह अपनी शेरो शायरी भी भूल गई। बजट में चंबल वाटर प्रोजेक्ट का भी ख्याल रखा गया है इस बार भी चंबल से पानी लाने की बात बजट में कही गई है इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है। अब इस बजट पर 7 मार्च को चर्चा होगी इसमें विपक्ष को भी सुना जाएगा और अगर बजट में कोई संशोधन की गुंजाइश होगी तो उस पर चर्चा होगी।