ग्वालियर मध्य प्रदेश: व्यापमं काण्ड के समय से सुर्खियों में रहने वाले एक्टिवेस्ट आशीष चतुर्वेदी एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार मामला कुछ उल्टा है। जो आशिष चतुर्वेदी पहले सभी दूसरों पर मामले दर्ज कराने के चलते सुर्ख़ियों में रहते थे और व्यापक कांड में पर्दे खोल रहे थे। आज वह खुद कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं और उनके ऊपर एफ आई आर भी दर्ज की गई है। और यह एफआईआर उन पर पूर्व में ही उनके साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों ने लगाई है जिसमें एसएफ के जवान राज। नूसिंह कुशवाह और उसके साथी एएसआई सर्वेश शर्मा , आरक्षक योगेंद्र जाट ने झांसी रोड थाने में की है। हालांकि एफआईआर के बाद आशीष चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एफआईआर में गलत तारीख़ होने की बात लिखी है और मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी टारगेट किया है।
आशिष चतुर्वेदी की सुरक्षा में लगे गार्ड में आरोप लगाए हैं कि तैनाती के दौरान आशिष चतुर्वेदी द्वारा इन्हें प्रताड़ित किया जाता था। सुरक्षाकर्मियों पेट्रोल डालकर आग लगा देने की और नौकरी से हटवा। देने की धमकी भी दी जाती थी। और तरह-तरह से अभद्रता की जाती थी। जो आरोप। इन पुलिसकर्मियों ने आशिष चतुर्वेदी पर लगाए हैं उसका एक ऑडियो वीडियो भी पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों तक पहुंचा है। वायरल वीडियो में आशीष चतुर्वेदी गाली गलौच करते और धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। अब यह वीडियो सही है। इसमें कुछ छेड़छाड़ की गई है। यह तो समय के साथ ही जांच के बाद सामने आएगा। लेकिन फिलहाल एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि शिकायत और ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर आशिष चतुर्वेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज प्रवेश के नाम पर गड़बड़ झाला का बड़ा खुजलासा हुआ था। उस समय यह परीक्षा व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम। द्वारा कराई जाती थी और छात्रों के बिना परीक्षा में बैठे ही उत्तर पुस्तिकाओं में छेड़छाड़ करके उन्हें पास करा। दिया जाता था। इसकी एवज में सिस्टम में बैठे लोग। इन छात्रों से लाखों रुपए वसूलते थे। उस समय आनंद राय ने पूरे मामले का खुलासा किया था । अब खुलासा हुआ था तो उस समय आशीष चतुर्वेदी ने भी सक्रियता दिखाई थी। और व्यापम बिस लोअर के रूप में ही आशीष चतुर्वेदी त्रिद्वी हमेशा सुर्खियों में रहे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए न्यायालय के आदेश पर उन्हें सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए गए थे। उस समय भी सुरक्षा गार्डों के साथ उनके विवाद चर्चाओं में रहते थे। लेकिन इस तरह का गाली गलौच और धमकी का ऑडियो वीडियो पहली बार वायरल हुआ है। अब देखना होगा कि इस मामले में कितनी हक़ीक़त है!
ग्वालियर मध्य प्रदेश: पर्यटकों के साथ विला बुकिंग के नाम से फर्जीवाड़े का एक हैरतअगेज…
इंदौर मध्य प्रदेश: रविवार को तेजाजी नगर बायपास पर चलते टैंकर से गैस का रिसाव होने…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: पुरानी कहावत है कि शादी ब्याह देख परख और जान पहचान की…
भोपाल मध्य प्रदेश: धानमंत्री श्री मोदी ने "मन की बात" में रातापानी टाइगर रिजर्व का…
नई दिल्ली: लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में क्या अपने…
कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या…