इंदौर मध्य प्रदेश: रविवार को तेजाजी नगर बायपास पर चलते टैंकर से गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। कारण यह रहा कि न केवल गैस रिसी बल्कि इस गैस के कारण लोगों की आंखों और त्वचा में जलन शुरू हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक को दोनों ओर से बंद कर दिया और वाहनों को डायवर्ट कर दिया। लेकिन उस समय तक तमाम लोग इस गैस की चपेट में आ चुके थे और यस के साइड इफैक्ट के चलते उनको उल्टी और आंखों में जलन की शिकायत बढ़ गई थी।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और गैस के प्रसार को रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया। कंपनी के टेक्नीशियन को मौके पर बुलाया गया है। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कई एंबुलेंस तैनात की गईं है। आपको बता दें कि यह एक भीषण हादसा है और यदि तुरंत इसमें पीड़ितों को इलाज नहीं दिया जाता और पानी का छिड़काव कर गैस के प्रभाव को कम नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अमोनिया एक बहुत ही खतरनाक गैस होती है और ये गैस स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक होती है और जब कोई व्यक्ति इस गैस से संपर्क में आता है तो उसके आंख नाक स्वासनली में बहुत तेज जलन होती है। बहुत ज्यादा मात्रा में इस गैस का मनुष्य के संपर्क में आने से ऐसे मनुष्य की मौत भी हो सकती है। अमोनिया गैस के कारण मौत के पहले भी मामले हो चुके हैं।
हरि प्रभु गैस रिफ्लेक्शन लिमिटेड का यह टैंकर पीथमपुर की एक कंपनी से लिक्विड अमोनिया भरकर ग्वालियर जा रहा था। शाम करीब 4 बजे जब टैंकर सेज यूनिवर्सिटी के पास पहुंचा, तब उसमें रिसाव शुरू हो गया। संभवत: टैंकर को पीछे से एक आयशर वाहन ने टक्कर मारी थी, जिससे 7,000 लीटर क्षमता वाले टैंकर का वाल्व लीकेज हो गया। वहीं रिसाव के चलते कई वाहन बायपास पर खड़े हो गए। गैस की तीव्रता से वाहन चालकों और राहगीरों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।