ग्वालियर मध्य प्रदेश: हाल ही में ग्वालियर पुलिस को एक महिला के हत्या के मामले में उसी के पति को गिरफ्तार करने में अब पूरी हत्या का षड्यंत्र उजागर करने में सफलता मिली थी। इस दहेज लोभी पति ने केवल दहेज की लालच। में अपनी पत्नी को इतना प्रताड़ित किया कि उसका जीना दूभर हो गया था जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। अब जैसे जैसे जांच आगे बढ रही है। इस हत्या से संबंधित तमाम हैरान करने वाली जानकारियां भी सामने आ रही हैं। और अब एक ऐसी सीसीटीवी रिकार्डिंग भी पुलिस को बरामद हुई है, जिसमें हत्या करने के बाद पत्नी के शव को उठा कर। एंबुलेंस में रख कर। पति नजर आ रहा है और और इस हत्या में इस हत्यारे का साथ उसका पिता भी दे रहा है जो एंबुलेंस को लेकर आया है।
आपको बता दें कि न्यू सुरेश नगर थाटीपुर सरकारी मल्टी में रहने वाले हैं दीनू। टैगोर ने इकतीस दिसंबर की रात को अपने पत्नी चंचल की हत्या कर दी थी। दीनू ने हत्या की इस वारदात को। मेला ग्राउंड। के पीछे इंद्रमणि नगर के किनारे नाले। के पास अंजाम दिया था दिलुका और चंचल। का दहेज को लेकर विवाद चल रहा था। जब चंचल घर छोड़कर जाने लगी तो दीनू। ने उसका पीछा किया। और। जब चंचल, इंद्रमणि नगर नाले के पास पहुंची। तो दिलू ने भारी पत्थर से उस पर हमला कर दिया। और जैसे ही चंचल जमीन पर गिरी दीनू ने गला दबाकर अपने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद दीनू ने अपने पिता जगदान सिंह को कॉल किया। जरदान सिंह एंबुलेंस लेकर कर घटना स्थल पर पहुंचा। मृतका के ससुर जर दान सिंह ने शव को कंधे पर उठाकर। एंबुलेंस में रख दिया और फिर वह एम्बुलेंस लेकर अपने पुश्तैनी गाँव गाँव मुरैना। जिले के कैमरा कला में पहुँच गये। जहां पर चंचल केशव को जला दिया और उसकी अस्थियाँ और राख चंबल नदी में फेंक दी। पिता पुत्र की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आप खुद ही देखिए कि किस तरह इनक्रूर पिता पुत्र ने अपने घर में ब्याह कर लाई चंचल की दहेज की लालच में हत्या कर दी।
आपको बता दें कि चंचल की हत्या के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की थी तो चंचल का एक वीडियो भी बरामद हुआ था जिसमें चंचल यह कहती हुई नजर आ रही है दहेज की लालच में उसका ससुराल उसे प्रताड़ित करता है उसमें वह बता रही है कि उससे कहा जा रहा है कि अपने बाप से दो। ₹100000 लेकर आ और मांग पूरी न करने पर उसे मारा जा रहा है। इसके साथ वह यह भी कहती नजर आ रही है कि उसके ससुराल ने मुरैना। से उसे बाहर निकाल दिया और वह कहते हैं कि तू शादी में दहेज में डबल डोर का फ्रिज नहीं लाई। बड़ी एलईडी नहीं लायी, जा वह लेकर आ। डरे हुए शब्दों में चंचल कह रही है जब ससुराल वाले मुझे मारते पीटते थे तो मेरा पति प्यार से मुझे ग्वालियर ले आया लेकिन यहाँ पर आकर मेरा पति भी मुझे पीटने लगा प्रताड़ित करने लगा दहेज की मांग करने लगा। और मेरे पिता को मार डालने की धमकी भी मुझे देने लगा। आप खुद ही सुनिए एक दहेज पीड़िता का दर्द उसकी जुबानी
जिस तरह से आज 21वीं सदी में आज के आधुनिक समाज में यह घटना हुई है जिसमें एक दहेज लोभी परिवार ने एक लड़की की। हत्या केवल कुछ सामान और पैसे के लिए कर दी वह साफ बताती है कि आज भी हमारे समाज से दहेज का दंश खत्म नहीं हुआ है। दहेज का नासूर आज भी हमारे समाज में अंदर ही अंदर कहीं छुपा हुआ है। जब इस तरह की घटना सामने आती है तो यह सवाल उठता है कि इस लड़की को अपने खुद के कुल के बढ़ाने के लिए प्यार से समाज के सामने ब्याह कर अपने घर में लाते हैं। क्या उसके लिए एक परिवार इतना क्रूर हो सकता है। यह की घटना का सबसे बड़ा कारण है। हमारे समाज के लोग जो मौन रहते हैं जो आवाज़ नहीं उठाते जो विरोध करते हैं तो यदि आपको आपके आस-पास कहीं भी इस तरह के दहेज लोभी दिखाई देते हैं तो कम से कम उनके विरोध में एक आवाज़ जरूर उठानी चाहिए क्योंकि आज यह किसी और की बेटी दहेज लोभियों के हाथ मारी गई है। आपकी बेटी का नंबर भी आ सकता है।