Big News

पत्नी प्रताड़ित पति ने 59 मिनट का वीडियो बना की आत्महत्या, अतुल सुभाष जैसी घटना से दहला दिल्ली

नई दिल्ली: पत्नी प्रताड़ित पति कि आत्महत्या के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी बेंगलुरु में अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली में भी एक पति ने अपनी पत्नी यातनाओं से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस पति ने भी आत्महत्या से पहले 59 मिनट का एक सुसाइड वीडियो भी बनाया है। बेंगलूरू के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद अब यह सवाल और गंभीर हो गया है कि क्या महिला सुरक्षा कानून पुरुषों के लिए जीना दुश्वर कर रहे हैं।

वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना ने 31 दिंसबर की रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। दिल्ली के मशहूर कैफे के को-ओनर पुनीत खुराना का शव पंखे से लटका मिला। सुसाइड से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है। कारोबारी ने खुदकुशी से पहले 59 मिनट की वीडियो बनाई थी। मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेकरी का व्यापार करने वाले पुनीत खुराना ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी मनिका से फोन पर बात की, जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी सामने आई। दोनों तलाक और व्यापार में हिस्से को लेकर बात कर रहे हैं। फोन पर बातचीत के दौरान मनिका कह रही है कि फिर तुम धमकी दोगे, आत्महत्या कर लूंगा।

मृतक पुनीत के परिवार का दावा है कि मरने से पहले पुनीत ने 59 मिनट कुछ सेकेंड का वीडियो भी अपने फोन में रिकॉर्ड किया है। इसमें कारोबारी ने उसने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पुनीत का फोन सीज कर लिया और मोबाइल फोन में मिला वीडियो परिवार को नहीं दिया है। पुलिस की मानें तो पुनीत और मनिका की शादी 2016 में शादी हुई थी। एक डेढ़ साल बाद ही इनका विवाद शुरू हो गया, फिर आपसी सहमति से इनके तलाक का मामला चल रहा था। अभी एक और राउंड कोर्ट में बात होनी थी। पुनीत तलाक के समय लगाई गई अपनी पत्नी की सभी कंडीशंस को पूरा करने के लिए भी तैयार था। 

पुनीत के पिता का कहना है कि 9 साल पहले उन्होंने लड़की के परिवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपये ब्याज पर दिए थे। साथ ही रोहिणी का अपना डीडीए का घर बेच दिया था। दोनों की प्लानिंग थी कि मनिका के पिता प्रोपर्टी बनाएंगे, जिसमें पुनीत के पिता पैसा निवेश करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस घर मे पुनीत ने आत्महत्या की है, वह घर मनिका के ही नाम पर है। मनिका के परिवार ने यह घर पुनीत और उसके परिवार को रहने के लिए दिया था। इस सवाल का जवाब पुनीत के परिवार के पास भी नहीं है। परिवार का कहना है कि तलाक के बाद प्रोपर्टी में सेटलमेंट होना था। पुनीत के पूरे परिवार ने पत्नी मनिका समेत सभी सुसराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि पुनीत और मानिका पाहवा के बीच सोमवार व मंगलवार की रात करीब 3 बजे फोन पर झगड़ा हुआ था। 16 मिनट के ऑडियो क्लिप में दोनों के बीच बहस को सुना जा सकता है। खुराना को पत्नी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमारा तलाक हो रहा है, लेकिन मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं… तुम्हें मेरा बकाया क्लियर करना होगा। वह कहती हैं कि भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है। तू अब आप लायक नहीं है। मैं तेरी शक्ल देखना नहीं चाहती। सामने आएगा तो थप्पड़ मांरूगी। पुनीत खुराना के फोन और अन्य सामान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

मीडियाकर्मियों ने जब मनिका और उसके परिवार से इस मामले पर बात करनी चाही, तो उन्होंने फौरन इनकार कर दिया। मनिका के परिवार का कहना है कि वह पुलिस के साथ संपर्क में बने हुए हैं। फिलहाल पुलिस मनिका का बयान ले रही है। पुनीत के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच हो रही है। पुलिस ने मनिका के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पैसों का पुराना विवाद लग रहा है। पुनीत और मनिका की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने के बाद पुलिस को नहीं लग रहा कि मनिका ने पुनीत को खुदकुशी के लिए उकसाया है। पुलिस पुनीत के वीडियो की भी जांच कर रही है। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही यह मामला साफ हो सकेगा।

पुनीत की मां ने 24 घंटे पहले अपने जवान बेटे को फांसी से लटकते देखा है। बेटे की मौत ले सिर्फ मां ही नहीं बल्कि पूरा परिवार सदमे में है। जब बेटे ने जब दरवाजा नहीं खोला तो पिता को कॉल किया गया, वह आये दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वो पंखे से लटका हुआ था। पुनीत के पिता का कहना है कि पुनीत की शादी 2016 में मॉडल टाउन के ही रहने वाली मनिका पाहवा के साथ हुई थी। शुरुआत में तो सब ठीक चल रहा था लेकिन उसके बाद झगड़ा शुरू हो गए। 2 साल माता-पिता से अलग भी पुनीत अपनी पत्नी के साथ रहा। लेकिन इसके बाद जब दोनों के बीच बात नहीं बनी तो पुनीत अपने घर आ गया और मानिका अपने माता-पिता के घर चली गई और दोनों ने कोर्ट में केस भी दाखिल कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि मनिका और उनके घर वालों ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उसने खुदकुशी कर ली। 

theinglespost

Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.

Recent Posts

बीमारी के चलते भाई की हुई मृत्यु तो मंत्री जी ने सरकारी अस्पताल में बना दिया 15 बेड का हाई टैक आईसीयू

ग्वालियर मध्य प्रदेश: अभी तक तमाम ऐसी खबरें सुनी होंगी जब कोई बड़ी हस्ती, कोई…

2 hours ago

इतनी दूर से मै बाहर बैठने नहीं खेलने आया हूँ, बाहर बैठने पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान आया सामने

अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच सीरीज खेलने गई है…

2 hours ago

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन सीएम ने ली आपातकालीन बैठक

भोपाल मध्य प्रदेश: ख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जनता के साथ…

15 hours ago

चीन में कोविड जैसा खतरनाक वायरस, हो रही मौतें, फिर फैलेगी वैश्विक महामारी!

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के घर से निकले अभी पूरे दुनिया को कुछ समय ही…

15 hours ago

पत्नी की हत्या की ऐसी साजिश कि फ़िल्मी कहानी भी फीकी पड़ जाए, ग्वालियर में हत्या और चंबल में शव।

ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पति ने…

16 hours ago

मेले में रौब दिखा रहे नकली पुलिस को असली पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर व्यापार मेले में स्पेशल टॉस्क फोर्स की जैसी वर्दी पहन कर…

16 hours ago