भोपाल मध्य प्रदेश: हरदा में साल 2024 की आखिरी शाम जिस वक्त लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे थे तभी चार परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां हुए एक एक्सीडेंट में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हुई है जिनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। एक्सीडेंट हरदा जिले के छीपाबड़ थाने के ग्राम सोनपुरा के पास उस वक्त हुआ जब पिकअप ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस मौत की घटना से परिवार में नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं।
मृतकों में दो जीजा-साले सहित एक ही गांव के दो लोग शामिल हैं। छीपाबड़ टीआई मुकेश गौड़ ने बताया कि मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे अमर पिता रामेश्वर प्रजापति (20), रामोतार पिता शिवनारायण प्रजापति (70) दोनों निवासी ग्राम मंझली तथा जीजा सुखराम पिता फत्तू कोरकू (30) निवासी ग्राम जामन्या और उसका 12 वर्षीय साला निवासी ग्राम खारी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 47 एमएच 8605 पर बैठकर खिरकिया के छीपाबड़ नगर से मोरगढ़ी गांव की तरफ जा रहे थे। तभी पिकअप गाड़ी एमपी 47 जेड डी 7754 मोरगढ़ी से छीपाबड़ की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सोनपुरा गांव के पास बाइक और पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में टक्कर कितनी तेज हुई होगी इस बात का अंदाजा आप घटना के अंत से लगा सकते हैं जिसमें बाइक पर सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
साल के पहले दिन ही मौत की यह दुखद घटना सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना स्थल पर घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पिकअप चालक मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर छीपाबड़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप चालक की तलाश कर रही है।
नोट: द इंग्लेज पोस्ट अपने सभी पाठकों से अपील करता है के वाहन चलाते समय सुरक्षा। के सभी नियमों का पालन करें। तेज गति में वाहन न चलाएं। आँख की छोटी सी गलती किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।