इंदौर मध्य प्रदेश: इंदौर में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीज सड़क ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर युवक को मार डाला गया। बदमाश द्वारा युवक को चाकू मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने अपना गुनाह कुबूल किया है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। इंदौर में लगातार हो रहीं आपराधिक वारदातों से लोग सहमे हुए हैं। चाकूबाजी का यह मामला एक लड़की के आंसू बाजू को घूम रहा है जिसमें चाकू मारने वाला लड़की का भाई है और जिसकी मौत हुई है उसके भाई से लड़की की दोस्ती बताई जा रही है।
नंदानगर नगर में रहने वाले पीयूष वर्मा पर लविश बरोड ने चाकू से हमला किया है। घटना संजय नगर के पास चर्च की है। यहां पर लविश ने अपनी बहन के साथ था। उसने पीयुष को मिलने बुलाया था। दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। इतने में लविश ने पीयूष के पेट में चाकू मार दिया। घटना में पीयूष के दोस्त जय रावत को भी पैर में चाकू लगा है।
हत्या की वारदात क्वे कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतक विनोद ने उस पर पहले चाकू से हमला किया। उसका कहना है कि यदि वह विनोद से चाकू नहीं छीनता तो वह उसे मार देता। इसके बाद उसने उसी से चाकू छीन कर उस पर ही एक के बाद एक कई वार कर दिए और वहां से फरार हो गया।घटना को लेकर उसने बताया कि घटना स्थल पर ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसके बाद ही इस पूरे हत्याकांड की घटना का अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े प्रमोद नामक आरोपी के द्वारा विनोद नामक एक युवक पर एक के बाद एक चाकू से हमला किया गया। बीच सड़क पर वह विनोद को चाकू मारता रहा. इस बीच कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया, लेकिन आरोपी के सिर पर खून सवार देख लोग सहम गए। आरोपी विनोद पर कई वार कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल विनोद को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।
साल 2024 अपने अन्तिम दिनों ने हैं और बिहार में बीपीएससी एग्जाम को लेकर जो…
नया साल हो या रूमाल तभी तक नया है जब तक कि वो आपके पास…
इंदौर मध्यप्रदेश: इंदौर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार वालों…
नया साल कुछ उम्मीदों के साथ आता है तो पुराना साल जो बीत जाता है…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश में नए साल का आगाज कडाकेदार ठंड से होने वाला है।…
बेसिर-पैर की राजनीति करने में दक्ष हमारे राजनितिक दल और सरकारें अपना असली काम छोड़कर…