इंदौर मध्य प्रदेश: शहर के कुंदन नगर में खुले आम डॉक्टर की हत्या की घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है। और यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह की सनसनीखेज वारदात हुई हो।पहले भी परदेशीपुरा में हुई हत्या से क्षेत्रवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एक डॉक्टर की हत्या के बाद सुरक्षा पर सवाल खड़े होना लाज़मी है। हत्यारे डॉक्टर के पास मरीज बनकर पहुंचे थे। उपचार के बाद बदमाशों ने रूपये लूटे और सीने में गोली दाग मार दी। टीआई निरज बिरथरे के मुताबिक घटना गली नंबर एक में रात करीब पौने 11 बजे हुई। 34 वर्षीय डाॅ. सुनील साहू क्लिनिक पर बैठे हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार युवक डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचे थे जहां एक युवक को उपचार लेना था और तीन युवक उसके साथ थे। पहले इन युवकों ने इलाज कराया इलाज के बाद फीस। के पैसे दिए खुले पैसे लौटाने के लिए जब। डॉक्टर ने जेब में हाथ डालकर रुपये की गड्डी निकाली।उसी समय एक युवक ने डॉक्टर पर पिस्तौल तान दी। डॉक्टर से रुपये की मांग की और थोड़ी सी आनाकानी में ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। और रुपए छीन कर भाग गए।
इस मामले में डॉ॰ साहू के नौकर। दीपक का कहना है रात को डॉक्टर का फ़ोन आया था और उन्होंने कहा था के कुछ पेशेंट क्लिनिक पर आने वाले हैं। मरीज बनकर पहुंचे युवकों ने क्लीनिक पहुंचने पर कहा की पहले भी इलाज कराया है। उन्हें डॉक्टर की दवाई से आराम मिला था।इसलिए फिर आए हैं। दीपक ने यह जानकारी भी दी की।मरीज का अपॉइंटमेंट राकेश के नाम से लिया गया था।