रीवा मध्य प्रदेश: रीवा से एक ऐसी हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहाँ शादी के महज 4 महीने बाद सड़क हादसे में पति की मौत हो जाती है और पत्नी ने पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों से अनोखी मांग कर दी। पत्नी की मांग सुनकर जहां डॉक्टर असमंजस में थे वहीं हर कोई हैरान था। हालांकि डॉक्टर पत्नी इस मांग को पूरा न कर सके और पत्नी को तसल्ली के इलावा कुछ न दे सके। हालांकि चिकित्सकीय नियम के अनुसार इस महिला की यह मांग संभव नहीं थी। लेकिन यह पहला ऐसा मामला रहा होगा जब किसी महिला ने अपने पति की मौत के बाद इस तरह की माँ रखी हो। हालांकि यदि यह मांग यह महिला पहले से रख देती तो संभवत इसकी मांग पूरी हो सकती थी।
महिला का कहना था कि मुझे मेरे पति का वीर्य (स्पर्म) चाहिए, ताकि उनके बच्चे की मां बन सकूं। लेकिन डॉक्टरों ने इससे इनकार कर दिया। मृतक की पत्नी डॉक्टर और पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ाने लगी और कहा, यह मेरा अधिकार है, मेरे पति तो नहीं रहे, लेकिन मैं उनके बच्चे की मां बनकर पूरी जिंदगी काट लूंगी।” यह भावुक कर देने वाला दृश्य देख सुन कर हर कोई हैरान था। लेकिन डॉक्टरों का कहना था कि 24 घंटे बीत जाने के बाद बॉडी में स्पर्म नहीं रहता है और शव को 36 घंटे हो गए थे। यही वजह थी कि वे महिला की मांग पूरी नहीं कर सके। लेकिन पति-पत्नी के इस अथाह प्रेम कि इस घटना को सुनकर पूरे रीवा शहर में लोग यह चर्चा करने लगे कि आज के युग में भी पति-पत्नी का इस तरह का प्रेम वास्तव में आश्चर्य चकित करने वाला है।
सीधी जिले के जितेन सिंह गहरवार की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी। वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी बुलेट से रीवा जा रहे थे। इसी दौरान गुढ़ चौराहे के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। लोगों ने आनन फानन में जितेन को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के वक्त जितेन की पत्नी इंदौर में थी। पति की मौत की खबर लगते ही वह रीवा पहुंची लेकिन तब तक जितेन का शव संजय गांधी अस्पताल के शव ग्रह में रख दिया गया था। डॉक्टर पोस्ट मार्टम के लिए उसकी पत्नी के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पत्नी अस्पताल पहुंची उसने डॉक्टरों से मृत पति के स्पर्म (वीर्य) की मांग करने लगी। इस बात को सुनकर डॉक्टर हैरान तो थे ही। लेकिन साथ में वह यह भी कह रहे थे कि अब यह संभव नहीं है।
जबलपुर मध्य प्रदेश: जबलपुर के कठौन्दा मुख्य पटाखा बाजार में रविवार शाम भीषण आग लग गई, आज…
भोपाल मध्य प्रदेश: प्रदेश की राजधानी भोपालमैन पुलिस कमिश्रेट व्यवस्था महिला अपराधों को रोकने में…
नई दिल्ली: देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान करने वाले भारत…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: मुरार-चितौरा रोड का 127.35 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। रोड…
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ शीघ्र…
भोपाल इंदौर ग्वालियर मध्य प्रदेश: पूरे प्रदेश में कहीं न कहीं। तमाम हथकंडे अपनाकर सरकारी…