भारत सरकार निःशुल्क इलाज के लिए एक ऐसी योजना भी चलाती है जिसमें पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद इन कार्ड के जरिए कार्ड धारक सूचीबद्ध अस्पतालों (जो अस्पताल इस योजना में पंजीकृत है) में अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है। दरअसल, इस योजना का नाम आयुषु्मान भारत योजना है। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मे किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड बनाने की सही जानकारी के अभाव में कई लोग ऐसा समझते हैं कि आयुष्मान कार्ड बनाना एक जटिल प्रक्रिया है।कुछ लोगों को तो यह जानकारी तक नहीं होती कि वह इस योजना के पात्र हैं। हालाँकि सरकार विशेष अभियान चलाकर समय समय पर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाती हैं। इसके बावजूद भी कई लोग इस योजना से वंचित रह जाते हैं। आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड आपका बुरे वक्त का साथी हो सकता है जब आप या आपके घर में कोई व्यक्ति बीमार होता है और आपकी आर्थिक स्थिति उसके लिए महंगा इलाज उपलब्ध कराने की नहीं होती और यदि ऐसे व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड है तो वह पांच लाख रुपये तक के इलाज निशुल्क प्राप्त कर सकता है।
- आप भी अगर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अपनी पात्रता चेक कर लें
- आपको इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है
- फिर आपको यहां पर दिए हुए ‘Am I Eligible’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद स्क्रीन पर जो कैप्चा कोड नजर आ रहा है उसे भर दें
- फिर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर यहां भरना है जिसे आपको वेरिफाई करवाना है
- इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा
- आए हुए ओटीपी को यहां भर दें और इसके बाद कैप्चा कोड भर लें और लॉगिन कर लें
- फिर आपको स्कीम चुननी होती है
- इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है और फिर आपको ‘सब स्कीम’ चुननी है
- अब आपको अपना जिला चुनना है
- फिर आपको ‘सर्च बाय’ में जाकर एक दस्तावेज जैसे, आधार कार्ड चुनना है
- इसके बाद अपना आधार नंबर भरें और कैप्चा कोड भी दर्ज कर दें
- फिर आपको सर्च पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको पता चल जाएगा आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं।
यदि आप आयुष्मान कार्ड बनने के लिए पात्र हैं सम्बंधित जानकारी जो यहां मांगी गई है उसे भर सकते हैं और आपका आयुष्मान कार्ड तैयार हो जाएगा।