आजकल साइबर फ्रॉड जनता को ठगने के तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं उन्हीं में से एक है वीआईओपी मतलब वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल। जिसके जरिए आपके पास जब कॉल आता है तो उसमें विदेशी नंबर शो हो रहा होता है। यदि आपका विदेश में कोई न तो व्यावसायिक संबंध है न ही कोई अन्य प्रकार का तो फिर इस तरह के फोन को उठाए ही नहीं। अगर आपके पास इस तरह के विदेशी नंबरों से कॉल आ रही है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इन कॉल्स की वजह से आप साइबर हमलों का शिकार तो होंगे ही साथ ही धन के मामले में भी बड़ी चोट खा सकते हैं।
मेरे पास पिछले एक माह से +96 की दस अंकों वाली डिजिट के नंबर से मिस कॉल आती है। जब इस मामले की जांच की +96 किस देश का कोड है यह गूगल किया तो पता चला कि ये कॉल्स लेबनान के किसी इलाके से किया जा रहा है। जिस देश में मेरा कोई व्यावसायिक या पारिवारिक संबंध है ही नहीं वहां से कॉल क्यों आएगी ये शक पैदा करता है। और यही शक आपके मन में भी उठना चाहिए जब आप भी इस तरह के अपरिचित नंबरों से कॉल देखें। यदि आपका कोई अपना विदेश में रहता भी है।या आपका व्यावसयिक संबंध भी किसी देश से है तो उस देश के कोड को आप याद रखें और उस कोड से शुरू होने वाले नंबर ही उठाएँ। पोछने के बाद भी जब आश्वस्त हो जाएँ कि आपके परिचित ही कॉल है तभी उस पर कोई रिस्पांस दें।
गौरतलब है कि ऐसे मामले सामने आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियां खुद उपभोक्ताओं को कॉल और मैसेज कर अलर्ट जारी कर रही है। ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय कॉल के तमाम मामले सामने आ रहे हैं , इन कॉल्स के द्वारा इबर ठग लॉटरी जीतने या फिर किसी दूसरी बात को लेकर आपको फंसाने की कोशिश करते है। भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार निर्माता कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी कस्टमर के पास इस प्रकार की कॉल आती है तो वह फौरन कस्टमर केयर पर संपर्क करे। “वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआईपी) इंटरनेशनल कॉलिंग” में काफी सुविधाजनक साधन है। भारत में भी अवैध तरीके से वीओआईपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कॉल इंटरनेट के माध्यम से की जाती है और यहां दर्शाया गया नंबर वर्चुअल होता है। ऐसा कोई नंबर वास्तव में नहीं होता और इस नंबर का उपयोग करने वाले आपके आसपास या भारत के ही किसी शहर में बैठे होते हैं। इसलिए ऐसे कॉल से बचने के लिए इन्हें उठाए ही नहीं।
जैसा कि मैंने आपको बताया कि मेरे पास भी पिछले कुछ समय से बार-बार +96 से अंतरराष्ट्रीय कॉल आ रहे हैं। और यह लेबनॉन का कंट्री कोड है और मेरा लेबनान से कोई किसी तरह का नाता नहीं है इसलिए कॉल आने पर मैं समझ जाता हूँ। यह कोई साइबर फ्रॉड का कॉल है जो मुझे फिशिंग का प्रयास कर रहा है। इसी तरह के नंबर्स से जो कॉल आए हैं उसकी कुछ इसकी शॉर्ट। मैंने आपको यहां दी है आप इन। नम्बरों को जब भी अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देखें तो सावधान हो जाए और सबसे पहले यही प्रयास करें। कि इस फ़ोन को उठाए ही नहीं और यदि उठा भी लें तो इस पर किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। याद रखें कि आपकी जागरुकता ही आपका बचाव है।
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: रेलवे स्टेशन और होटल के बाहर विवाद कर रही चार महिलाओं को…
नई दिल्ली; भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध…