ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में दिन दहाड़े दुकान से मोबाइल की चोरी का मामला सामने आया है इस दौरान दुकानदार पूजा करता रहा और चोर ने मोबाइल पार कर दिया। मोबाइल चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने आया है. दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी में नजर आए चोर की भी पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पूरा मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर इलाके का है। यहाँ रमटापुरा निवासी मनोज यादव की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। बीती शाम 5:00 बजे के करीब अज्ञात चोर उनकी दुकान पर पहुंचा इस दौरान मनोज यादव दुकान में पूजा कर रहा था और दुकानदार को व्यस्त देख चोर ने काउंटर में हाथ डालकर काउंटर में रखा वीवो v-20 मोबाइल पार कर दिया और मौके से रफू चक्कर हो गया. शातिर चोर की यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई दुकानदार ने जब सीसीटीवी चेक किया तब उसे दुकान में चोरी की इस घटना का पता चला और फरियादी मनोज यादव ने तुरंत ग्वालियर थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. मनोज की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कर लिया है पुलिस फिलहाल उसकी पहचान कर तलाश के प्रयास में जुटी है.
देखिये घटना का सीसीटीवी