ग्वालियर मध्य प्रदेश: जब रेलवे स्टेशन पर कोई चोर? आपका सामान या पॉकेट मारकर भागता है तो आप में से ज्यादातर लोग उसका पीछा करके उसे नहीं पकड़ते हैं। और करते भी अक्ल मंदी का काम है। क्योंकि कुछ ऐसे मामले हैं जिसमें चोर बहुत हिंसक हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला ग्वालियर। रेलवे स्टेशन से सामने आया है जहाँ पॉकेट मार कर। भागे हुए। चोर को पकड़ना। यात्री को भारी पड़ गया पकड़ छुड़ाने के लिए यह चोर यात्री का अँगूठा चबाकर ही खा गया। पूरे मामले में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की ढील। पोल भी सामने आई है की लगभग 5 मिनट तक घटनाक्रम चलता रहा। पीड़ित यात्री को बचाने और चोर को पकड़ने कोई पुलिस कर्मी नहीं आया।
रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर चोरी के बहुत से मामले सामने आते हैं, जहां जेब कतरे पलक झपकते ही आपका कीमती सामान और नगदी चुरा लेते हैं, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही जेब कतरी से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है,लेकिन यह कोई आम मामला नहीं बल्कि एक खूंखार वहशी चोर से जुड़ा है,जहां चोर ने एक यात्री का अंगूठा काट कर उसे चबा कर खा लिया।जी हां ग्वालियर के मुरार इलाके के रहने वाले राजू बाथम अपने साथी छोटू के साथ डबरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर आ रहे थे, इस दौरान ट्रेन से उतरते ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर शातिर चोर ने राजू की जेबकाट कर उसका पर्स चुरा लिया। राजू बाथम ने दौड़कर उस जेब कतरे चोर को पर्स के साथ रुपये गिनते हुए पकड़ लिया। इस दौरान चोर ने राजू बाथम की पकड़ से बचने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, राजू बाथम ने उस पर पकड़ मजबूत करते हुए उसे पीटने की कोशिश की और जैसे ही अपना हाथ उसके चेहरे के करीब पहुंचाया वैसे ही उस खूँखार वहशी चोर ने राजू बाथम का अंगूठा अपने मुंह में पकड़ कर काटा लिया और अंगूठे को चबाकर खा गया। राजू ने चोर को पड़कर जीआरपी को सौंप दिया, वही इलाज के लिए वह ग्वालियर के शासकीय ट्रॉमा सेंटर पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस अजीबोगरीब चोरी के घटनाक्रम पर ग्वालियर जीआरपी थाना के पुलिस अधिकारी जमर सिंह का कहना है कि राजू बाथम द्वारा चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक को पकड़ा है, मामले की जांच की जा रही है। क्योंकि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी ऐसे में इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह मामला चोरी का है या फिर कोई और बजह भी इसके पीछे रही है। मामला जो भी रहा हो लेकिन यदि। यात्री की कहानी पर विश्वास करें। तो साफ समझ में आता है कि रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है और कोई घटना हो भी तो हो जाने दें। यदि आप स्वयं किसी चोर से। मुकाबला करने की कोशिश करेंगे। तो आपको खामियाजा भुगतना पड सकता है।