गांधीधाम गुजरात: साल 2013 में एक फिल्म आई थी ‘स्पेशल-26 इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित अन्य कलाकार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन व्यापारियों को खुले आम लूटते थे। उनकी पूरी प्लैनिंग इतनी जबरदस्त होती थी के व्यापारियों को पता भी नहीं चलता था और रेड के बहाने उन्हें लूट लिया जाता था। कुछ ऐसा ही मामला गुजरात के कच्छ में देखने को मिला। यहां गांधीधाम में एक फर्जी ED टीम का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक महिला समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने गांधीधाम में ED अधिकारी की पहचान बताकर एक कारोबारी से की ठगी थी। इन लोगों ने अपने आपको ED अधिकारी बताते हुए राधिका ज्वैलर्स नाम के फर्म पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान ₹25.25 लाख के सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। शुरुआत में तो व्यापारी शॉप पर रेड देख काफी डर गया था, लेकिन बाद में उसे लगा कि कहीं ये फर्जी छापेमारी तो नहीं की गई है, इसके लिए उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
आपको बता दें कि स्पेशल 26 फ़िल्म के बाद ऐसी तमाम घटनाएं हकीकत में कई क्षेत्रों में हो चुकी हैं जहां पर किसी गैंग ने फर्जी सीबीआई अधिकारी या ईडी अधिकारी बन कर किसी बड़े व्यापारी के यहां रेड के नाम पर लूट की घटना को अंजाम दिया हो। इसलिए व्यापारियों को चाहिए कि जब भी उनके यहाँ इस तरह की किसी रेड की घटना हो वह नजदीकी पुलिस थाने पर फ़ोन जरूर लगाएँ। क्योंकि कोई भी टीम रेड पर जाने के लिए संबंधित क्षेत्र के थाने पर सूचित करती है वहाँ से पुलिस बल। लेकर ही रेड करने पहुंचती है। इस छोटी सी सावधानी को अपना कर व्यापारी इस तरह की फर्जी रेड की कार्यवाही से बच सकते हैं।
फिर ने एक-एक कर सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला भी शामिल थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास है. इन लोगों ने 15 दिन पहले ज्वेलरी शॉप पर फर्जी छापेमारी की योजना बनाई गई थी। फिर एक साथ 12 लोगों ने छापेमारी की और ज्वेलरी शॉप पर व्यापारी को ED की कार्रवाई का भय दिखाकर लूट लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 45.82 लाख रुपए कीमत का चोरी का सोना और गाड़ियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाईं थीं। तकनीकी निगरानी, निजी मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी ईडी गिरोह का पता लगाया गया। फिलहाल एक महिला समेत 12 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। और पुलिस का दावा है कि आखिर आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।