भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल में एक ASI ने अपनी पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी ASI को गिरफ्तार कर लिया। ASI murdered his wife & sister in law डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विनीता मरावी अपनी बहन मेघा उइके के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। विनीता का अपने पति योगेश मरावी से पिछले पांच-छह साल से विवाद चल रहा था। योगेश मंडला जिले में ASI के पद पर है। दोनों महिलाओं की उम्र 30 और 35 साल है।
मृतक मेघा उइके ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को असिस्टेंट डायरेक्टर बताया है। मेघा की पढ़ाई एमएच कॉलेज जबलपुर से हुई थी। वह बैहर की रहने वाली थी। पुलिस की तीन टीम आरोपी को सर्च कर रही थीं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी से क्लू मिला कि आरोपी योगेश मरावी कार ( CG04HS1052) से ड्राइवर को लेकर भोपाल आया था। पत्नी के फ्लैट के पास ही कार खड़ी की थी। कार और आरोपी की फोटो भोपाल पुलिस ने नजदीकी जिलों में भेजी। मंडला के थाना नैनपुर की चौकी पिंडरई में कार को रुकवाकर योगेश और ड्राइवर को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार, 2 नवंबर को सुबह जब घरेलू नौकरानी ASI की पत्नी के फ्लैट पर पहुंची तो विनीता दरवाजा खोला। उसी वक्त योगेश नौकरानी को धक्का देकर फ्लैट में दाखिल हो गया। फिर किसी बात पर योगेश और विनीता के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों को झगड़ा इतना बढ़ गया कि योगेश ने विनीता पर चाकू से हमला कर दिया। विनीता की चीख सुनकर उनकी बहन बचाने का प्रयास करने लगी. पुलिस के मुताबिक, योगेश ने साली पर भी चाकू से हमला कर दिया. हमले में विनीता और उनकी बहन, दोनों की मौत हो गई।