फतेहाबाद, हरियाणा: फतेहाबाद में रविवार तड़के चलती चलती बस में अचानक आग लग गई। 60 श्रद्धालुओं से भरी बस में भीषण आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।।। बस से धुंआ निकलते देखकर सवारियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि ड्राइवर ने धुंआ निकलते देखते ही बस सड़क किनारे लगा दी और सवारियों को उतार दिया। इसके बाद पूरी बस आग की लपटों से घिर गई और देखते ही देखते बस जलकर रख हो गई। आग की विकराल लपटें देखकर सवारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि अगर जरा-सी देर हो जाती है तो वे सारे जिंदा जलकर मारे जाते, लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ से उनकी जान बच गई। सभी ने जान बचाने के लिए ड्राइवर का आभार जताया। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस में हिसार के आजाद नगर निवासी बैठे थे, जो सिरसा में सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी डेरे में जा रहे थे। वहां रविवार को सत्संग समारोह था, लेकिन फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और गांव धांगड़ के बीच हाईवे पर बने होटल कमल कीकू के पास हादसे का शिकार हो गई। बस के पिछले पहिए से अचानक धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर को राहगीरों ने धुंआ निकलने के बारे में बताया।
जैसे ही उसे पता चला, उसने सब सड़क किनारे लगा दी। सभी सवारियों को एक-एक करके नीचे उतारा। इस रेस्क्यू ने सभी सवारियों ने एक दूसरे की मदद की। हड़बड़ाहट में यात्रियों का सामान अंदर ही रह गया। इसके बाद बस ने आग पकड़ ली और बस जलने लगी। विकराल लपटों से घिरी बस देखकर सवारियां डर गईं।
60 श्रद्धालुओं को ले जा रही में भीषण आग, ड्राईवर ने ऐसे बचाई सबकी जान
RELATED ARTICLES