भोपाल मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने विजयपुर सीट जीत कर भाजपा को चारों खाने चित्त किया था। इस जीत से पहले कांग्रेस भाजपा पर तमाम आरोप लगा रही थी लेकिन अब जीत के बाद भी कांग्रेस के आरोप लगाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा से उप चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। और अब जीते हुए विधायक मुकेश मल्होत्रा। के आरोपों को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीतिज्ञ कल्यारों में माहौल गरम है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने इस आरोप को सरे से नकार दिया है और उल्टा कांग्रेस पर ही आरोप मढ़ दिए हैं।
मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि जब उम्मदीवार के तौर में मेरा नाम चल रहा था। तब मुझे धमकाया गया था। रामनिवास रावत के रिश्तेदार जो TI है। SDOP के साथ मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना है, नहीं तो तुम समझ सकते हो हम क्या कर सकते हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुझे 5 करोड़ का ऑफर दिया गया। मुझे कहा 2 अभी ले लो बाकी बाद में ले लेना। लेकिन मैंने कह दिया कि मुकेश मल्होत्रा बिकने वाला आदमी नहीं है। चुनाव लड़ना और जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। जब मैंने चुनाव लड़ा तो मुझे मारने की कोशिश की गई। बीजेपी ने डकैतों को बुलाकर मुझे मारने की कोशिश की। लेकिन मैं डरा नहीं और चुनाव लड़ा। पुलिस और अधिकारी सभी लोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे। बूथ पर बैठे हमारे एंजेटो को अगवा किया गया। नहीं तो हम 50 हजार वोट से चुनाव जीतते।
चुनाव जीतने के बाद पहली बार मुकेश मल्होत्रा भोपाल पहुंचे जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उन्हें अपने निवास पर बुलाकर स्वागत किया। इसके बाद उमंग सिंघार ने मुकेश मल्होत्रा के स्वागत के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा-कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से विजयपुर में जीत का डंका बजा दिया है। विजयपुर चुनाव में जनता के विश्वास पर खरे उतरने वाले मुकेश मल्होत्रा एवं इस जीत में उनके सहयोगी और इस जीत के शिल्पकार नीटू सिकरवार सिकरवार जी से निवास कार्यालय में मिलकर भेंट की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
कांग्रेस विधायक के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस जब चुनाव हारती है तो ईवीएम और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाती है। विजयपुर में जीत के बावजूद कांग्रेस के नेता कर्मचारियों का अपमान कर रहे हैं। आपको बता दें कि विजयपुर से रामनिवास। रावत कांग्रेस से विधायक थे जिन्होंने बीच में ही कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था और भाजपा ने उन्हें इसके फल के रूप में वन।मंत्री भी बना दिया था। और उपचुनाव हुए तो भाजपा ने अपने 1। मंत्री राम निवास रावत को जिताने के लिए एड़ी चोटी।का जोर लगा दिया था। इसके बावजूद राम निवास रावत चुनाव हार गए। अमूमन हारा हुआ प्रत्याशी ही जीते हुए प्रत्याशी पर आरोप लगाता है लेकिन अब जीत के बावजूद 5 करोड रुपये देने का आरोप लगाना लगाने पीछे मुकेश मल्होत्रा की क्या मंशा है? यह तो वे ही जानें क्योंकि अब इसका कोई फायदा मिलता हुआ तो?दिखाई नहीं दे रहा।
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: रेलवे स्टेशन और होटल के बाहर विवाद कर रही चार महिलाओं को…
नई दिल्ली; भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध…