ग्वालियर, मध्य प्रदेश: सार्वजनिक स्थानों पर गुटका खाकर थूकने की अमूमन सैकड़ों घटनाएं रोज होती हैं। कुछ में लोग एक-दूसरे को टोकते हैं और ज्यादातर मामलों में कोई किसी को टोकना भी। मुनासिब नहीं समझता। क्योंकि यदि टोक दे तो विवाद बढ़ने की संभावना बनी रहती है और इसी तरह की घटना हुई ग्वालियर में जब गुटखा थूकने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया और मारपीट तक हो गई। हुआ यूं कि जो व्यक्ति गुटखा खा रा था, वह दबंग प्रवृत्ति कथा और किसी भी दबंग को यह नागवार गुजरता है कि उसे कोई टोके। गुटखा खाने से टोकने वाले को यह नहीं पता था कि यह बात इतनी बढ़ जाएगी।
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटू पार्क स्थित आदर्श नगर में रहने वाली महिला मुन्नी देवी के पड़ोस में रहने वाले तिलक सिंह का बेटा अर्जुन सिंह दबंग प्रवृत्ति का है। वह आए दिन लाइसेंसी एवं अवैध हथियार से मोहल्ले में रौब दिखाता रहता है। उसकी महिला मुन्नी से कई बार कहां सुनी भी हो चुकी है। आज भी वह रोजाना की तरह खाली पड़ी सरकारी जमीन पर नशा कर रहा था उसने मुंह में पुड़िया भर रखी थी उसने गुटखा सीधे उनके दरवाजे पर थूक दिया। जब महिला मुन्नी ने इस बात को लेकर रोका टोका तो अर्जुन अपना आपा खो गया उसने अपने साथियों को बुला लिया जो हाथों में लाठी डंडे लिए हुए थे। जिन्होंने महिला पर हमला बोलकर महिला को मारा इस घटना की शिकायत महिला थाने में लेकर पहुंची।
हालांकि आरोपी पक्ष भी गोला का मंदिर थाने जा पहुंचा उसने भी महिला और उसके भाइयों पर झगड़ा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी अर्जुन और उसके पिता तिलक सिंह पर लाइसेंसी बंदूक है इसके अलावा उनके पास अवैध हथियार भी काफी मात्रा में है। अर्जुन झगड़ालू प्रवृत्ति का है इसलिए वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है।इस मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन और उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं आरोपी पक्ष की भी शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की बात पुलिस कह रही है।
इस मामले से सम्बंधित थाने प्रभारी का क्या कहना है, आइए सुनते हैं
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…