ग्वालियर मध्य प्रदेश: पत्नी की इच्छाएं पूरी करने के लिए एक पति के साध तक गुजर सकता है। वह दिखाती हुई यह खबर चौंका भी रही है और यह सोचने पे भी मजबूर कर रही है कि एक पत्नी की ख्वाहिशें एक पति को। अपराधी तक बना सकती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र में जहां रहने वाले फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी ने अपनी पत्नी को ऐश करवाने के लिए बीस।लाख से अधिक की रकम कंपनी से ही चुरा ली। धीरेधीरे वह यह रकम चुराता रहा और चोरी की रकम से अपने पत्नी की ख्वाहिशें पूरी करता रहा। जब फाइनेंस कंपनी के प्रबंधन को पता चला कि पैसा गायब हो रहा है तब उन्होंने इस मामले की शिकायत। थाटीपुर थाने में की और थाटीपुर थाने ने इस व्यक्ति को पकड़ लिया और जब पूछताछ की गई तो पता चला ये पत्नी को ऐश कराने के लिए ही यह कर्मचारी अपनी ही फाइनेंस कंपनी को चपत लगा रहा था।
इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि चंद्रकांत निरोलिया पहले अकेला रहा करता था। इसके बाद इसने अपने घर में ही काम करने वाली बाई से शादी कर ली और इस काम करने वाली बाई को पत्नी के रूप में अपना अपना लिया। पत्नी उससे तमाम ख्वाहिशें रखती थी, पत्नी बोलती थी कि उसे बाहर कई जगह घूमने जाना है और एक बड़े से अच्छे घर में रहना है। पति भी अपनी पत्नी की ख्वाहिशें पूरी कर उसे ऐश कराना चाहता था। इसलिए जब उसको यह पैसा दिखाई दिया तो उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने पैसा चुरा लिया।
ग्वालियर की मेहरा कॉलोनी में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। यह कंपनी लोगों को लोन देने का काम करती है और लोन की किश्त वसूलने के लिए। कर्मचारी रखती है। चंद्रकांत निरोलिया भी लोन की किश्तें इकठ्ठा करके कलेक्शन का। काम करता था। पिछले दो दिन में जब कलेक्शन के रूप में 20। 100000। बत्तीस हज़ार रुपए इकट्ठा हो गए, तो इतनी रकम देख कर। चंद्रकांत की नीयत बदल गई और यह रुपये एचडीएफसी बैंक में जमा करने की बजाय उसने पार कर लिए और यह रुपये लेकर वह घर पहुँच गया। और पत्नी के साथ घर छोड़कर भाग गया। फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर थाटीपुर थाना पुलिस ने इसको पकड़ने का प्रयास किया और रात में ही अठारह लाख रुपये के साथ चंद्रकांत को पकड़ लिया। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…