सागर, मध्य प्रदेश: लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले के इमलाई। क्षेत्र के पटवारी तखत सिंह गौड़ को ₹15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने यह रिश्वत एकड़ जमीन का। सीमांकन करने के मामले में। शिकायतकर्ता। से। मांगी थी। जब शिकायतकर्ता युवक ने यह रिश्वत पटवारी खुदी। तो पटवारी ने उसे अपनी पैंट की जेब में रख लिया उसी वक्त लोकायुक्त। टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया रिश्वत। की राशि पटवारी के। पैंट की जेब। में मिली। जब केमिकल से पटवारी के हाथ धुलवाए तो वह लाल हो गए। पुलिस ने सबूत के तौर पर रिश्वत की राशि के साथ ही पटवारी की वह पैंट भी उतरवा ली जिसकी जेब में पन्द्रह हजार रुपए पटवारी ने रखे थे।
लोकायुक्त एसपी सागर योगेश्वर शर्मा ने द इंग्लिश पोस्ट को बताया की हिमलाई निवासी शुभम कुमार ने दो दिन पहले शिकायत की थी कि पटवारी तखत। सिंह गौड़ जमीन के सीमांकन के एवज में रिश्वत के रूप में 25 हजार की मांग कर रहा है इस बात की पुष्टि करने बाद रिश्वतखोर पटवारी को। टैप करने की तैयारी की गई। शुबम ने ₹15000 रिश्वत देने के लिए निकाले। उन पर केमिकल लगाकर उनके नंबर लोकायुक्त ने दर्ज कर लिए और लोकायुक्त। की टीम शिकायतकर्ता के साथ तब माँ पहुँची जहाँ फ़ोन लगाकर शुभ शिकायतकर्ता शुभम ने पटवारी। को पूछा कि पैसे कहाँ देने हैं तो पटवारी ने इमलाई। ग्राम पंचायत के कार्यालय में। शुभम को बुलाया और शोभन ने वहाँ पाँच-पाँच 100 के। 30। नोट की गड्डी कुल ₹15000 जैसे ही पटवारी। को दिए पटवारी ने केमिकल लगे नोट अपने पेंट। की जेब में रख लिए। और इसके बाद लोकायुक्त की थीम वहाँ पहुँच गई। और पंचायत भवन में ही पटवारी। को रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी के केमिकल लगे हाथ धुलवाए गए जो लाल हो गए। कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त टीम ने पटवारी का व पैंट भी उतरवा लिया जिसकी जेब में पटवारी ने रिश्वत की राशि रखी थी और इसके साथ ही पटवारी को पहनने के लिए एक लोअर दे दिया।