ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने वेस्टर्न बाईपास के स्वीकृति से संबोधित जानकारी साझा की है। इस पत्र में गडकरी ने बताया है कि 28.8 km की इस परियोजना को सड़क वित्तीय वर्ष 2024 25 में नेशनल हाईवे। को योजना में शामिल किया गया है। इसकी डीपीआर का। काम पूरा हो चुका है। और अब इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित कर लिए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर निर्माण कार्य भी जल्द ही प्रारंभ कर। दिया जाएगा। इस बायपास को लेकर 1 स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। और भू अर्जन की प्रक्रिया भी लगातार जारी है।
आपको बता दें कि यह ग्वालियर के विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी बाईपास है और कुछ समय पहले ही ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मिलकर वेस्टर्न बाईपास के निर्माण की मांग की थी। ₹10040000000 की लागत से 28.8 किलोमीटर लंबा फोरलेन वेस्टर्न बाईपास रायरू से प्रारम्भ होकर साड़ा से गुजरते हुए पनिहार पर एबी रोड को कनेक्ट करेगा। वेस्टर्न बाईपास ग्वालियर रिंग रोड का कार्य करेगा। इस बाइपास के निर्माण में ₹6460000000 की लागत आएगी जबकि अन्य राशि। भूमि अधिग्रहण व अन्य कार्यों पर खर्च की जाएगी। इस योजना हेतु 44 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है जिसके लिए सत्तर करोड़ रुपए मुआवजा राशि वितरित की जाएगी।बाकी अन्य भूमि राजस्व वन विभाग की है। यह वेस्टन बाईपास जिग्सौली खुलेत मैहतपुर गांव से होते हुए शिवपुरी जाने वाले हाईवे पर बनिहार के पास जाकर मिलेगा। अभी फिलहाल ग्वालियर आगरा हाईवे पर मुरैना की ओर से प्रवेश करने वाले वाहनों को शिवपुरी की ओर जाने के लिए ग्वालियर बायपास होते हुए मालवा कॉलेज वहां से ईस्टर्न बाईपास पर जाना पड़ता है। यह दूरी 61 km पडती है। वेस्टर्न बाईपास के निर्माण से निरावली से साड़ा क्षेत्र। सोन चौरैया अभ्यारण होते हुए शिवपुरी हाईवे की दूरी मात्र 28 किलोमीटर रह जाएगी। इस बाइपास के निर्माण से खुलेज क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।