ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक वीभत्स हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिकाओं के साथ मिलकर पत्नी को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर मार डाला। घटना भुवनेश्वर के भरतपुर थाने के अंतर्गत भरतपुर इलाके की है।
दरअसल 28 अक्टूबर को प्रद्युम्न कुमार दास अपनी पत्नी सुभश्री को लेकर भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल पहुंचा था। प्रद्युम्न ने बताया कि सुभश्री ने आत्महत्या का प्रयास किया है। कैपिटल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। प्रद्युम्न ने 28 अक्टूबर को पुलिस में सुभश्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की शिकायत भी दर्ज करवाई।
पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई पुलिस अधिकारियों का दिमाग चकरा गया। दअरसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि महिला के हाथ और गले में काले धब्बे पड़े हुए हैं और महिला की मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज की वजह से हुई है।
प्रेमिकाओं के साथ मिलकर की हत्या-
सच के सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का बयान दर्ज किया गया। डॉक्टरों के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला के पति ने स्वीकार कर लिया कि उसके दो लड़कियों के साथ अवैध संबंध थे और उसने अपनी दोनों प्रेमिकाओं के साथ मिल कर इस हत्या को अंजाम दिया है।
दिया एनेस्थीसिया का ओवरडोज
पहले से तय योजना के मुताबिक प्रद्युम्न और उसकी दोनों प्रेमिकाओं (रोज़ी पात्रा और एजिटा भुइयां) ने एनेस्थीसिया का इंजेक्शन घर पर ला रखा था। चूंकि रोज़ी पात्रा और एजिटा भुइयां दवाई की दुकान में काम करते हैं, लिहाजा उन्हें एनेस्थीसिया लाने में किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई।
मौका पाकर रोज़ी और एजिटा ने उसे जबरदस्ती एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगा दिया। सुभश्री के हाथ और कमर पर दो बार एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया गया जिसके ओवरडोज के कारण सुभश्री की मौत हो गई। सुभश्री का पति उसे अस्पताल लेकर गया तो उसने वहां बताया कि सुभश्री ने जहर खा लिया है जिसकी वजह से उसकी ऐसी हालत हो गई है। बहरहाल पुलिस ने प्रद्युम्न के साथ शामिल उसकी दो महिला मित्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर के सिकरौदा तिराहा स्थित स्नेहालय में 6 साल पहले हुए सनसनीखेज…
श्योपुर मध्य प्रदेश: कुनों के जंगल से निकलकर चीते अब शहर की सैर भी करने…
नई दिल्ली: यदि आपको भी इस बात से शिकायत थी कि सिर्फ इनकमिंग के लिए…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में वर्ल्डकप के…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…