रिंग रोड पर तीन इमली से लेकर पिपल्याहाना चौराहे तक लंबी दूरी की बसों ने कब्जा जमा रखा है। सुबह से शाम तक बसें सड़क पर ही खड़ी रहती हैं। किसके कारण जाम लग जाता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कुछ दिनों पहले यातायात विभाग ने कुछ बसों पर कार्रवाई भी की थी, लेकिन बस संचालकों ने दोबारा बसें खड़ी करनी शुरू कर दिया है।इन बसों के कारण सुबह-शाम पिक अवर में जाम की स्थिति बन जाती है। रिंग रोड पर तीन इमली से पिपल्याहाना चौराहे तक दर्जनों बसों ने रिंग रोड को ही पार्किंग बना लिया है। कई ट्रैवल्स की बसें यहां सुबह से शाम तक खड़ी रहती है।कई बार डिवाइडर कट पर यह लंबी बसें टर्न लेती हैं, जिसके चलते सड़क पर वाहनों की रेलमपेल लग जाती है। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात हिंदू सिंह मुवेल ने बताया कि रिंग रोड पर खड़ी रहने वाली बसों के खिलाफ कुछ दिन पहले ही कार्रवाई की गई थी। तत्काल टीम को भेजकर ऐसी बसों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
स्कूली सहित लोक परिवहन वाहनों की आरटीओ द्वारा विशेष चेकिंग की जा रही है। इसमें वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। आरटीओ ने शुक्रवार को यात्रियों से अधिक किराया लेने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने और ओवर लोडिंग करने वाली 10 बसों पर कार्रवाई कीइसके अलावा एक बस जो कि पांढुर्णा से पीथमपुर बिना परमिट और बिना फिटनेस के संचालित हो रही थी, को जब्त किया गया। वाहन संचालक से एक लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही एक स्कूल वैन को भी दस्तावेज नहीं होने पर जब्त किया गया
सागर, मध्य प्रदेश: आयकर विभाग ने रविवार को सागर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के…
नई दिल्ली: इस्रो ने अपना नया मुखिया वी॰ नारायणन को बनाया है। इसरो यानी इंडियन…
नई दिल्ली: द इंग्लेज पोस्ट की खबर पर मुहर लगाते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: लगातार बढ़ते हुए डिजिटल मामलों को रोकने के लिए गृह। मंत्रालय की…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में लंच पर घर जा रहे ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के फैकल्टी…
नई दिल्ली: भारत, नेपाल, तिब्बत और बांग्लादेश में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस…