ग्वालियर मध्य प्रदेश: जब समय चल रहा हो खराब तो फिर आप मंगायें स्मार्ट घड़ी तो उसके बदले में डब्बे में आपको मिलती है पाँच।रुपए की घड़ी साबुन की पैकेट। यह हकीकत है ग्वालियर के एक युवक के साथ जिसने एक ई। कॉमर्स कंपनी कि ऑनलाइन साइड से एक खूबसूरत सी। स्मार्ट वॉच ऑर्डर की थी लेकिन जब उसने डिलीवरी के समय बॉक्स खोला। तो उसमें पांच रुपये का घड़ी का साबुन था। और यह घटना उन ग्राहकों की आँख खोलने के लिए पर्याप्त है जो ऑनलाइन शॉपिंग पर खासकर अनजान और नई बनी हुई साइट पर भरोसा कर लेते हैं।और इस तरह ठगी का शिकार होते हैं। यह पूरी खबर उन लोगों के लिए जरूरी है जो ऑनलाइन शॉपिंग करते रहते हैं। इस खबर में वह सब कुछ है। जो आपको बताएगा कि क्यों ऑनलाइन शॉपिंग में इस तरह की ठगी हो जाती है और इस तरह की ठगी से कैसे बचना चाहिए?।
ग्वालियर के रहने वाले उमेश रावत ने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा। इस विज्ञापन को देखकर उसने स्मार्ट वॉच ऑर्डर की जो 499 की थी। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद जब उसके घर पार्सल आया। तो उसने डिलीवरी बॉय के सामने ही पार्सल खोल। पार्सल खोलते ही उमेश के पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल पार्सल के अंदर 500 रुपए की स्मार्ट घड़ी की बजाए 5 रुपए वाला घड़ी साबुन रखा था। उमेश ने तत्काल डिलीवरी बॉय का वीडियो बनाया जिसमें उसने कबूला कि ऑनलाइन पार्सल में घड़ी की बजाय घड़ी साबुन निकला है। इस वीडियो और ऑर्डर के आधार पर उमेश ने झांसी रोड थाने में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
आज कल सोशल मीडिया के जमाने में खासकर त्योहारों के वक्त सोशल मीडिया साइट पर इस तरह के विज्ञापनों की बाढ़ आ। जाती है जिसमें ऑनलाइन साइट पर काफी सस्ते प्रॉडक्ट्स दिखा कर ग्राहकों को लुभाया जाता है। आपको बता दें कि यह भ्रामक और लालची विज्ञापन होते हैं जिसमें कोई वस्तु उसकी वास्तविक कीमत से कई गुना कम दिखाई जाती है। इस ठगी से बचने का एक मात्र तरीका यही है कि आप त्योहार के सीज़न में इस तरह से सोशल साइट पर चल रहे भ्रामक और लालसी विज्ञापनों पर भरोसा न करें। आप उस वेबसाइट पर जाकर देख लें कि क्या वह कोई अधिकृत ई?कॉमर्स कंपनी की है। त्यौहार के टाइम पर इस तरह के ठग एक ई कॉमर्स वेबसाइट बना उस पर महंगे प्रॉडक्ट्स। के फोटो अपलोड कर। और कम कीमत दिखा। अपना ठगी का जाल फैलाते हैं। आपको इन ठगों के जाल में फंसने से बचना है। इसमें फंसने का आपका एक और एकमात्र कारण है आपका लालच। त्योहार के समय ज्यादातर लोग खरीदारी के मूड में होते हैं और जब उनको सोशल साइट पर उनकी पसंद की चीज बहुत कम दामों में मिलती है।तो वह तुरंत उसका ऑर्डर कर देते हैं। ऑर्डर करने से पहले आपको उस वेबसाइट पर जाकर उसकी डोमेन की पूरी जांच कर लेनी चाहिए। ऐसी वेबसाइट पर कंपनी का ऐड्रेस कांटेक्ट डिटेल भी कई बार नहीं दर्शाए जाते हैं। ऐसी वेबसाइट हाल ही में बनी होती हैं।इसकी पूरी जानकारी डोमेन डिटेल पर मिल जाती है। लेकिन इतनी सब डिटेल न निकालते हुए भी आप केवल अपने लालच पर काबू रख पाएँ तो इस तरह की ठगी से बच सकते हैं।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…