भोपाल मध्य प्रदेश: 2024 मिस इंडिया का खिताब निकिता पोरवाल को मिला है। निकिता उज्जैन के पेट्रो केमिकल व्यापारी अशोक पोरवाल की बेटी हैं। निकिता ने अपनी स्कूली शिक्षा उज्जैन में ही की और फिर उच्च शिक्षा के लिए बाहर गईं। पिछले कुछ वर्षों से वह मुंबई में हैं। मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। निकिता अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले अगस्त 2024 में निकिता को फेमिना मिस इंडिया मध्य प्रदेश का खिताब भी मिला था। आपको बता दें कि संभवत निकिता मध्यप्रदेश की पहली बेटी हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
निकिता को लिखने का भी अच्छा शौक रहा है उन्होंने एक नहीं बल्कि कई सारे ड्रामा लिखे जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल दोनों शामिल है. उन्होंने कृष्ण लीला भी लिखी है, जो कि 250 पन्नों की है। निकिता साल 2026 में होने वाली मिस वर्ल्ड में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी। 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 2017 में मानुषी छिल्लर के बाद से देश को नई मिस वर्ल्ड अवॉर्ड होल्डर का इंतजार था। अब निका पोरवाल से पूरा देश यही उम्मीद लगाए हुए है।
निकिता पोरवाल ने होस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत महज 18 साल की उम्र में की थी। अब निकिता ने फिल्मी दुनिया में भी अपने कदम रख दिए हैं. उनके परिवार की बात की जाए तो, निकिता के पिता अशोक पोरवाल पेट्रो-केमिकल व्यवसायी हैं। निकिता को एक्टिंग के अलावा किताबें पढ़ने, लिखने, पेंटिंग करने और फिल्में देखना का शौक है।
निकिता पोरवाल की पढ़ाई की बात की जाए तो, उन्होंने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में अपनी पढ़ाई की है, जिसमें उनकी स्पेशालिटी ड्रामा रही है। कुछ महीने पहले उनकी फिल्म ‘चंबल पार’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया, जो कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल हुई है। अब निकिता पोरवाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस। वल्र्ड प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी और अब पूरा देश यह उम्मीद लगाए बैठा है की मिस वर्ल्ड कप किताब भी भारत को मिले।
photo credit. Google