Thursday, January 23, 2025
20.1 C
Delhi
Thursday, January 23, 2025
HomeBig Newsअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का स्वर्ण जयंती वर्ष समापन समारोह आयोजित, खाद्य...

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का स्वर्ण जयंती वर्ष समापन समारोह आयोजित, खाद्य मंत्री ने राज्य व जिला स्तरीय ग्राहक संरक्षण समितियों के गठन की कर दी घोषणा

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्राहकों के हितों के संरक्षण के लिए राज्य उपभोक्ता संरक्षण समिति गठित की जायेगी। इसी तरह प्रदेश के हर जिले में जिला स्तरीय समिति गठित होगी। सरकार उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षण के लिये कटिबद्ध है। ग्राहकों के हितों से संबंधित सुझावों पर सरकार पूरी गंभीरता से अमल करेगी। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मध्य भारत प्रांत के स्वर्ण जयंती वर्ष समापन समारोह में कही। ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने इस आशय का सुझाव समारोह में दिया गया था। जिसे मंत्री श्री राजपूत ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने ग्राहकों के हितों के संरक्षण के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
बुधवार को यहाँ बाल भवन में आयोजित हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मध्य भारत प्रांत के स्वर्ण जयंती वर्ष समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य भारत प्रांत के संघ चालक श्री अशोक पाण्डेय ने की। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर जी सबनीस एवं प्रांताध्यक्ष डॉ. विजय गंभीर भी मंचासीन थे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने ग्राहक पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उपभोक्ता संरक्षण नियम 1986 में बना था, उससे पहले सन् 1974 में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का गठन हो चुका था। उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहकों के संरक्षण के लिए चलाया जा रहा आंदोलन एक आंदोलन भर नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए एक लोकयात्रा है। इसमें हम सभी सहभागी बनें। श्री राजपूत ने कहा कि ग्राहक पंचायत से प्रेरणा लेकर हम सबको भी अच्छा ग्राहक बनने की जरूरत है। यदि कहीं भी ग्राहकों के साथ गलत हो तो उसका खुलकर विरोध करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम ठान लें तो कोई काम कठिन नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा करके दिखाया है। उन्होंने हर घर में शौचालय व स्वच्छता का जो संकल्प लिया था, वह अपने देश में साकार हो रहा है।

साल में दो बार होगी बिजली को लेकर ग्राहक पंचायत – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अगले महीने भोपाल में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों व विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिजली संबंधी उपभोक्ताओं की प्रमुख समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की जायेगी। ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष समापन समारोह में आए सुझावों के आधार पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर यह ग्राहक पंचायत (बैठक) साल में दो बार आयोजित की जायेगी। इसमें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण से संबंधित अन्य संगठनों द्वारा जो सुझाव दिए जायेंगे, उन पर सरकार अमल करेगी। श्री तोमर ने पिछले 50 सालों से ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहकों के संरक्षण के लिये किए जा रहे कार्यों की सराहना की। 

व्यापार में नैतिकता व सुचिता आयोगी तभी राष्ट्र महान बनेगा – श्री अशोक पांडे

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वर्ण जयंती वर्ष समापन समारोह के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मध्य भारत प्रांत के संघ चालक श्री अशोक पांडे ने कहा कि व्यापार में नैतिकता व सुचिता आयेगी, तभी राष्ट्र महान बनेगा। ग्राहक पंचायत द्वारा “राष्ट्र देवो भव” के भाव के साथ ग्राहकों के संरक्षण का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा ग्राहकों का संरक्षण भारतीय संस्कृति के मूल में समाहित है। भारतीय समाज में सदभाव, सहकारिता व नैतिकता गहरे तक समाई है। व्यापार भी इसी भाव के साथ होता रहा है। ज्यादा संचय व ज्यादा उपयोग हमारी संस्कृति में नहीं है। श्री पांडे ने कहा कि लाभ प्राप्त करना ठीक है, परंतु अनुचित ढंग से लाभ कमाना समाज के लिये अभिशाप है। उन्होंने यह भी कहा कि मांग के अनुरूप सृजन होना चाहिए, सृजन के अनुरूप मांग नहीं। 

अर्थव्यवस्था का केन्द्र होता है ग्राहक – श्री दिनकर

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर जी सबनीस ने कहा कि ग्राहक अर्थव्यवस्था का केन्द्र होता है। ग्राहक के बिना अर्थव्यवस्था नहीं चल सकती। इसी उद्देश्य को लेकर ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहकों के हितों का संरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने अर्थव्यवस्था में नैतिकता लाने के प्रयास भी ग्राहक पंचायत कर रही है। साथ ही कहा अर्थव्यवस्था में नैतिकता होगी तो ग्राहकों के हिताग्र का संरक्षण भी स्वत: ही होगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कमाने के फेर में खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट पर चिंता जताई। साथ ही कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को छोटे-छोटे काम देकर उन्हें मजबूती देनी होगी। इसके लिए सरकार को भी समाज के साथ खड़ा होना होगा। 

विक्रेता यह समझें कि उनके व्यापार का अस्तित्व ग्राहक की वजह से है – डॉ. गंभीर

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष डॉ. विजय गंभीर ने कहा कि विक्रेताओं को यह समझना होगा कि हमारे व्यवसाय का अस्तित्व ग्राहक की वजह से है। उन्होंने ग्राम पंचायत के कार्यों व उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। 

ग्राहकों ने सुनाई संघर्ष से जीत की कहानी

विभिन्न ग्राहकों ने इस अवसर पर अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि किस प्रकार से ग्राहक पंचायत ने उनके हितों की रक्षा की। श्रीमती नीलम गुप्ता ने बताया कि ग्राहक पंचायत की मदद से ही उन्हें एक बिल्डर से 9 प्रतिशत ब्याज सहित धनराशि वापस मिलना संभव हुई। इसी तरह श्री उमाकांत सोनी का कहना था कि एक कोचिंग संस्थान से ग्राहक पंचायत ने मेरे द्वारा जमा की गई राशि वापस करा दी है। श्री सोनी ने बताया कि कोचिंग संस्थान में अपने बच्चों की पढ़ाई के लिये मैंने फीस जमा की थी, पर जरूरी कारणों से हम बच्चों को कोचिंग नहीं भेज पाए और अपनी फीस वापस मांगी थी, पर कोचिंग संस्थान द्वारा आनाकानी की जा रही थी। 

जन जागरण रैली व प्रदर्शनी का आयोजन भी हुआ

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मध्य भारत प्रांत द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष समापन के उपलक्ष्य में बुधवार को जागरूकता रैली भी निकाली गई। यह रैली बाल भवन से स्टेशन बजरिया होते हुए वापस बाल भवन पहुँची। बाल भवन में ग्राहकों को जागरूक करने के लिये प्रदर्शनी भी लगाई गई। 

Gajendra Ingle
Gajendra Ingle
Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular