ग्वालियर, मध्य प्रदेश: भारत की सभ्यता और संस्कृति दुनिया में बेजोड़ है। इसकी तुलना किसी भी देश से नहीं की जा सकती है। यहां के विभिनन प्रांत के लोगों की वेशभूषा और खान-पान, रहन-सहन, गीत-संगीत और संस्कृति अलग-अलग है, जिन्हें देख लगता है कि यहां अनेकता है लेकिन भारत की खास बात है कि यहां अनेकता में ही एकता है जो पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है। बुल्गारिया के भारत में राजदूत यानकोव निकोलाय ने यह बात कही।
सोमवार को होटल लैंडमार्क में 19वें अंतरराष्ट्रीय डांस फेस्टिवल “उद्भव उत्सव 2024“ के आगाज से पूर्व संध्या पर देश-विदेश के कलाकारों के मीडिया से रूबरू होते हुए उन्हांंने यह बात कही।
इस दौरान श्रीलंका की अजंता रूपालया, किर्गिजस्तान के तातियाना मैसिगोक्या, बुल्गारिया की नादिविदा और नीदरलैंड की गैरिथ मौलिंके ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता में जो फैशन है वहां के परिधान के साथ संस्कृति का भी महत्व है। भारतीय संस्कृति को विदेशों में भी अपनाया जा रहा है। यहां गीत, संगीत और नृत्य संस्कार युक्त वातावरण निर्मित करता है।
वहीं देश के विभिन्न प्रांतों से आए दलों के टीम लीडर्स ने भी उद्भव उत्सव को लेकर अपनी खुशी का इजहार किया। हिसार की सोनल, ऊंटी की सविता, गुडंगांव की जोयिता और वैशकराज ने कहा कि सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर में आकर वाकई संस्कृति और संगीत की महक आ रही है।
कार्निवाल के साथ होगा सतरंगी आगाज
19वें उद्भव उत्सव का 15 अक्टूबर मंगलवार को संतरगी आगाज होगा।
संस्था के सचिव दीपक तोमर ने बताया कि दोपहर दो बजे मांडरे की माता स्थित मेडिकल ऑडिटोरियम से देश-विदेश के कलाकारों का धूमधाम से कार्निवाल निकलेगा। जिसमें सभी टीमों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्निवाल कटोरा ताल व थीम रोड से होते हुए जीवाजी क्लब पहुंचेगा। जहां भव्य शुभारंभ समारोह में उद्भव उत्सव 2024 का आगाज होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुल्गारिया के राजदूत यानकोव निकोलाय होंगे। उद्भव उत्सव में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय यात्रा प्रबंधन संस्थान, संस्कृति विभाग मप्र शासन एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार सहयोगी हैं।
उद्भव स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने देश-विदेश के कलाकारों का परिचय कराया। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर किरण भदौरिया ने उद्भव के 25वर्ष की यात्रा की जानकारी दी। चंद्रकांत पाण्डेय एवं मिताली तोमर ने दलों के बीच कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाई।
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…