मुंबई में एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) और पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कई राज्यों में जारी है। पुलिस ने अब तक 2 हत्यारों को पकड़ा है, जबकि हत्या में शामिल एक शख्स पुणे के गिरफ्तार किया जा चुका है। एक शूटर के साथ ही पूरी साजिश में शामिल एक अन्य शख्स फरार है।
बाबा सिद्दीकी को मुंबई स्थित बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस बीच, पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी धर्मराज कश्यप ने खुद को नाबालिग बताया था, जिसके बाद उसका अस्थि परीक्षण किया गया। अब इस रिपोर्ट में साबित हुआ है कि धर्मराज नाबालिग नहीं है।
गुजरात जाकर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है मुंबई पुलिस-
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का सामने आने के बाद गुजरात तक चलचल तेज है। खबर यह है कि मुंबई पुलिस साबरमती जेल आकर वहां कैद लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है।
बता दें, सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के केस में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। तब भी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के कारण यह संभव नहीं हो सका था।