जिगरा’ फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है। लीड रोस में आलिया भट्ट ने सत्या का रोल किया है। यह फिल्म भाई-बहन के प्रेम पर आधारित है। द आर्चीज एक्टर वेदांग रैना ने आलिया भट्ट के भाई का किरदार निभाया है।आलिया भट्ट का भाई एक बिजनेस मीटिंग से सिलसिले में पूर्वी एशियाई देश हंशी दाओ जाता है। फिल्म में दिखाए अनुसार हंशी दाओ एक छोटा-सा टापू है, जहां ड्रग्स के साथ पकड़े जाने की एक ही सजा है, मौत।
आलिया भट्ट का भाई वहां ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है और उसे जेल में डालकर फांसी की सजा सुना दी जाती है। आलिया अपने भाई को बचाने के लिए हंशी दाओ जाती है। फिल्म की कहानी यही है कि क्या आलिया विदेश में जाकर अपने भाई को बचा पाएगी?
कहां है ‘जिगरा’ फिल्म में दिखाया गया देश हंशी दाओ
फिल्म के मुताबिक, हांशी दाओ को दक्षिण पूर्व एशियाई देश के तट पर मलेशिया के दक्षिण में एक द्वीप के रूप में दिखाया गया है। सच्चाई यह है कि दुनिया में इस तरह का कोई देश नहीं है। मतलब, फिल्म एक काल्पनिक देश पर बनी है।
जैसा कि फिल्म में बताया गया है, मलेशिया के बगल में कोई द्वीप नहीं है लेकिन इसकी सीमा से लगे दो छोटे देश हैं – सिंगापुर और इंडोनेशिया। हांशी दाओ के जो सीन फिल्म में दिखाए गए हैं, उनमें एशियाई देशों का मिश्रण है।
हांशी दाओ के सीन सिंगापुर जैसे हैं। फिल्म की शूटिंग सिंगापुर में हुई है। फिल्म में नशीली दवाओं के उपयोग और तस्करी के लिए कठोर सजा दिखाई गई है। ऐसा इंडोनेशिया में होता है।
फिल्म में दिखाए गए त्योहार और निरंकुश प्रवृत्ति हांगकांग और उत्तर कोरिया जैसी है। बता दें, ड्रग्स की तस्करी के आरोप में एशियाई देश के कैद भारतीय को बचाने पर ही 1993 की फिल्म गुमराह की कहानी भी थी।
बॉक्स ऑफिस पर जिगरा फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 4.25 करोड़ रहा। फिल्म दो भाषाओं में रिलीज हुई है। हिंदी में जहां 4.2 करोड़ रुपए रुपए कमाए, वहीं तेलुगु की कमाई 50 लाख रुपए रही। जिगरा के साथ ही राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ भी रिलीज हुई है। हालांकि, दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग जॉर्नर की हैं।