ग्वालियर मध्य प्रदेश: 6 अक्टूबर को ग्वालियर के शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है और इस मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है और इन। टीम के ग्वालियर पहुंचते ही जहां एक ओर प्रशासन की तैयारियां। शुरू हो गई हैं और शहर के कई क्षेत्र हाई अलर्ट जोन में हैं।वहीं दूसरी ओर शहर की जनता को इस बीच कहां किस मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जो भी परेशानी होगी उसका निपटारा जनता को स्वयं करना है क्योंकि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह केबल और केबल माननीयों और मेहमानों की व्यवस्था में व्यस्त रहने वाला है।
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत बांग्लादेश। मैच का तमाम हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं और जिसको देखते हुए लॉ। एंड ऑर्डर का सिचुएशन भी हो सकता है। और इसी को मद्देनजर रखते हुए अब शहर में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच को धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया गया है। इस प्रतिबंधात्मक आदेश के माध्यम से शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ऊषा किरण पैलेस तथा होटल रेडीसन के आसपास के लिए अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत इन सभी परिसरों के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों जैसे मिट्टी का तेल, पेट्रोल, तेजाब इत्यादि का विधि विरूद्ध उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें ग्वालियर पहुंच चुकी है। भारत की टीम को जहां महल परिसर में स्थित ऊषा। किरण पैलेस होटल में ठहराया गया है।वहीं बांग्लादेश की टीम को सिटी सेंटर स्थित रेडिसन होटल में ठहराया गया है। आपको बता दें कि दोनों ही होटलों। को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इससे पहले ग्वालियर में जब भी मैच हुए हैं कब कब आमजन को खिलाड़ियों से मिलने और उन्हें देखने का। मौका मिल जाता था लेकिन इस बार 14 साल बाद वाले में हो रहे इस मैच में सुरक्षा के बहुत पुख्ता इंतजाम खिलाड़ियों के लिए किए गए हैं। उसका कारण यही है कि हिन्दू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं और उनका विरोध दिन पे दिन मुखर होता जा रहा है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने इस बारे में जानकारी दी। सभी आवश्यक क्षेत्रों में धारा 163 लागू कर दी गई है जिसे सख्ती से पालन किया जाएगा। स्टेडियम के आस-पास 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और साथ ही प्रैक्टिस के दौरान ड्रोन कैमरे से सभी क्षेत्रों पर। नजर रखी जाएगी। रक्षा इंतजाम के लिए एसएएफ की 10 कंपनियाँ एटीएस। के अधिकारी भी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो और मैसेज भेजना पुतला दहन प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा। दिया गया है रविवार शाम से ही 163 लागू है जो सात अक्तूबर तक लागू रहेगी।
भारत बांग्लादेश मैच के लिए भारत आ चुकी भारत और बांग्लादेश की टीम 3 से 5 अक्टूबर तक नेट प्रैक्टिस करेगी। नेट प्रैक्टिस के लिए रोज इन। टीम को इनके होटल से शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम तक ले। जाया जाएगा। यहां हम आपको बता दें प्रैक्टिस समय दोनों टीमों के लिए अलग-अलग रखा गया है इसलिए एक ही दिन में 4 बार ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। दो बार जब भारत की टीम आएगी जाएगी तब और दो बार जब बांग्लादेश की टीम आएगी जाएगी तब। हर दिन चार बार ट्रैफिक प्रभावित रहने से होटल उषा किरण पैलेस से क्रिकेट स्टेडियम तक और रेडिशन होटल सिटी सेंटर से क्रिकेट स्टेडियम तक कई जगह पर ट्रैफिक को रोका जाएगा जिससे आम जन को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है। आमजन को तीन से लेकर पाँच अक्टूबर तक इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद 6 अक्टूबर मैच वाले दिन मैच तो। डे नाइट है। उसके लिए 4 बजे से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा जिसके लिए दोपहर 12 बजे से ही तमाम रोड़ों की बेरेकेटिंग कर दी जाएगी। स्टेडियम पहुंचने वाले सभी रास्तों पर डेढ़ से 2.5 km दूर तक बेरिकेटिंग की गई है। इन बेरिकेटिंग्स से अंदर वही लोग जा पाएंगे जिनके पास मैच देखने के लिए टिकट उपलब्ध होंगे। गोल पहाड़िया तिराह से और मोती झील से स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। जिनके पास टिकट होंगे यदि किसी कार में यात्रियों के पास टिकट है लेकिन कार ड्राइवर के पास भी टिकट नहीं हुआ तो ऐसे में वाहन को स्टेडियम तक नहीं जाने दिया जाएगा। इस व्यवस्था के चलते। प्वाइंट्स पर जाम लगने की संभावना है हालांकि प्रबंधन ने टिकट धारकों को स्वंय स्वंय स्वा। गाड़ी लेकर आने बात कही है जिससे उन्हें परेशानी न हो। लेकिन इस तरह का कोई भी नोटिफिकेशन टिकट पर या टिकट बेचने के दौरान जारी नहीं किया गया था जिससे छह तारीख को इन।पॉइंट्स पर यह समस्या खड़ी हो सकती है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भी अभी जाते जाते मानसून। की अंतिम दस्तक की चेतावनी दी है इस बीच यदि बारिश होती है जिस तरीके से पिछले दो बार अति वर्षा के चलते शहर में कई मोहल्ले कॉलोनी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी और प्रशासन और नगर निगम मुस्तैद हुए होते हुए भी इस जलभराव को रोकने में नाकाम साबित हुआ था। जबकि दूसरी बार हुई बारिश के चलते जब स्टेडियम में पानी भरा था नगर निगम और प्रशासन का अमला। तुरंत वहां पहुंच गया था और कुछ ही घंटों में जलभराव का निपटान कर दिया था। अब ऐसी स्थिति में यदि इस बीच जब पूरा के पूरा प्रशासनिक अमला स्टेडियम की तैयारियों में लगा हुआ है और यदि बारिश होती है और कहीं जलभराव होता है और यदि प्रशासन की प्राथमिकता स्टेडियम के जलभराव। को रोकने तक ही सीमित रहती है और यदि कॉलोनियों। में पूर्व की तरह ही जलभराव होता है तो इस बार जनता को और ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। इस जनता को इस रामराज में राम के भरोसे ही उस जलभराव से जूझने की व्यवस्था करनी होगी।
आपको बता दें कि इस बार अंतरराष्ट्रीय मैच में सुरक्षा के बहुत पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और लगभग 4 दिन तक वीआईपी। मूवमेंट के चलते शहर में कई जगह पर जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में आम नागरिकों को शहर में निकलना खासकर उन। क्षेत्रों से जहां वीआईपी मूवमेंट का। रूट रहेगा।इससे बचने का प्रयास करना चाहिए। बहुत आवश्यक हो। तभी घर से निकले हैं और खासकर उन।क्षेत्रों से जहां वीआईपी मूवमेंट है। मैच के दिन भी बिना किसी कारण के उस क्षेत्र में जाने का प्रयास न करें जहां से दोनों टीमें स्टेडियम पहुंचेगी और जहां स्टेडियम में मैच खेला जाना है क्योंकि जो प्रबंध किए गए हैं उसके अनुसार बिना टिकट के आपको स्टेडियम तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा और इस तरह आप। सड़कों पर निकलकर भीड़ बढ़ाने के बजाय अपने घर और ऑफिस से ही टीवी पर मैच का आनंद लें।
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है, लेकिन राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत भोपाल जिला…
भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में…
रायपुर छत्तीसगढ: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक भीषण हादसा हो गया जब एक निर्माणाधीन…
नई दिल्ली: चीन में तेजी से पैर पसार रहा HMPV वायरस पूरे दुनिया के लिए…
नई दिल्ली: जिस तरह से साल दर साल तकनीक में बदलाव हो रहा है उसके…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में एक ऐसे घिनौने सरफेरे आशिक का राजफाश हुआ है, जिसने…