ग्वालियर, मध्य प्रदेश: आगामी 6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश का विरोध और मैच का बहिष्कार जोर पकड़ रहा है। इसको लेकर यहां हिंदू समाज से जुड़े तमाम संगठन मैच के बहिष्कार की मांग को लेकर एकजुट नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी सुनियोजित हिंसाचार तथा मंदिरों को निशाना बनाए जाने और हिन्दू बहनों के साथ किए जा रहे घिनौने कृत्य से नाराज ग्वालियर के तमाम सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने ग्वालियर में उसी बांग्लादेश टीम के साथ मैच आयोजित करने को लेकर अब जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।
सकल हिंदू समाज सर्व संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में तमाम शहरवासी जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं फूलबाग चौराहे पर एकत्रित हुए और मानव श्रृंखला बनाकर ग्वालियर में बांग्लादेश टीम के आगमन का कड़ा प्रतिकार किया। आक्रोशित शहरवासी जन आक्रोश से जुड़े बैनर हाथ में लिए हुए थे, जिस पर लिखा था बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और नरसंहार के खिलाफ हम ग्वालियर में बांग्लादेश के साथ हो रहे मैच का बहिष्कार करते हैं। आक्रोशित शहरवासियों ने मानव श्रृंखला बनाकर बांग्लादेश मुर्दाबाद, ग्वालियर का मैच रद्द करो, हिंदू समाज जिंदाबाद आदि नारे लगाए। जिस समय यह प्रदर्शन चल रहा था बड़ी संख्या में वहां से गुजर रहे नागरिकों ने रुककर इसका समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पिछले एक पखवाड़े से ग्वालियर में बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मैच का लगातार विरोध हो रहा है। अब जबकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ग्वालियर पहुंचने में दो दिन का समय शेष है सकल हिंदू समाज के तमाम संगठन साथ आते दिखाई दिए हैं। जिस प्रकार का माहौल ग्वालियर में बनता दिखाई दे रहा है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले एक दो दिनों में विरोध प्रदर्शन और अधिक व्यापक हो सकता है । उधर हिन्दू महासभा पहले ही मैच वाले दिन लश्कर बंद के साथ कालिख पोतने और मैदान की पिच खोदे जाने का ऐलान कर चुकी है अब संयुक्त संगठनों से बहिष्कार का यह आंदोलन और तीव्र हो चला है।