ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के जिला एवं सत्र न्यायालय के नवीन भवन की पांचवी मंजिल से एक युवती ने कूद कर जान देने की कोशिश की। लेकिन समय रहते उसे वहां मौजूद लोगों ने पीछे खींचकर बचा लिया। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवती कूदने की कोशिश करती दिखाई दे रही है और एक युवक उसे पीछे खींचता दिखाई दिया। आपको बता दें कि जिला न्यायालय न्यायालय के परिसर में सुरक्षा के खासे इंतजाम रहते हैं।वो इतनी सुरक्षा के बीच में भी इस तरह की घटना हो जाना न्यायालय।परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है। न्यायालय परिसर में पक्षकारों के बीच और कभी कभी वकीलों और पक्षकारों के बीच मुंहबाद और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है ऐसी स्थिति में न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रहना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के मुताबिक युवती का वीडियो वायरल हुआ है ये वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक पहुंचा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में फिलहाल युवती या उसके ससुरालियों में से किसी ने कोई संपर्क पुलिस से नहीं किया है। इसलिए फिलहाल कोई पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है यदि इस बारे में कोई शिकायत आती है तो पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी। लेकिन युवती के सुरक्षित होने से फिलहाल पुलिस ने मामले का संज्ञान नहीं लिया है।पता चला है कि युवती का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है। युवती ने कुछ दिन पहले महिला थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसी को लेकर जिला न्यायालय में पति-पत्नी का मामला विचाराधीन है। विवाद की एक और घटना भी न्यायालय परिसर में हुई जिसमें कोर्ट रूम नहीं एक। घरेलू हिंसा के मामले में पत्नी और पति। का विवाद हो गया और उसके बाद कोरिडोर में दोनों का झगड़ा हो गया पत्नी। का आरोप है कि पति केस। में दबाव बनाने के लिए हथकंडे अपना रहा है। इसी के चलते उसने पहले कोर्ट रूम में पीड़ित पक्ष को उकसाया। कोई जब बात नहीं बनी तो मुंह बात करने लगे। इसके बाद कोर्ट के कॉरिडोर में भी दोनों पक्ष आपस में उलझते रहे।
बुधवार दोपहर को युवती कोर्ट में पहुंची थी वहीं उसका पति एवं ससुराल के अन्य लोग भी वहां पहुंचे थे। युवती अपने पति द्वारा लगाए गए चरित्रहीनता के लांछन से बेहद परेशान हो गई थी। उसने चिल्लाते हुए जान देने की कोशिश की और वह तमाम सुरक्षा इंतज़ाम होने के बावजुद आत्महत्या करने के प्रयास में न्यायालय के नवीन भवन की पांचवी मंजिल की गैलरी पर जा पहुंची और उसने मुंडेर पर बैठकर कूदने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उसे वहां मौजूद लोगों ने पीछे खींच लिया। युवती उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र में रहने वाली बताई गई है।
देखिए घटना का वीडियो और उसके बाद संबंधित थाना क्षेत्र के थाना निरीक्षक का बयान
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…