भोपाल मध्य प्रदेश: खंडवा बुरहानपुर रेलमार्ग पर टेनो रेटर मिलने के बाद से जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई थी। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के ही गैंग मैन को गिरफ्तार किया गया है। सेना की विशेष ट्रेन को डिरेल करने का षड्यंत्र रचने की आशंका के चलते रेलवे व इबी, एनआइए, एटीएस जैसी जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि यदि ट्रैक पर रखे गए 10 डेटोनेटर की दूरी कम होती और सभी एक साथ रखे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन शायद रखने वाले को तकनीकी जानकारी न होने की वजह से उसने इन्हें दूर दूर रखा हो।
जांच के बाद रेलवे के गैंग मैन मोहम्मद मोहम्मद शाबिर को गिरफ्तार किया गया है। हालाँकि डेटोनेटर एक्सपायर्ड हैं लेकिन फिर भी यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि गैंगमैन ने यह डिटेल रेटर किस माध्यम से और किस उद्देश्य से चुराये। न्यायालय ने सोमवार को गैंगमैन मोहम्मद शाबिर को 25 सितंबर तक आरपीएफ को रिमांड पर सौंपा है। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि गैंगमैन मोहम्मद शाबिर से पूछताछ में घटना का सच सामने आ सकेगा। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि शाबिर के संपर्क में कौन-कौन लोग थे।
आपको बता दें कि खंडवा में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर लगाने का मामला बहुत गंभीर है क्योंकि पहले से ही खंडवा सिमि की गतिविधियों का केंद्र रहा है। पहले भी खंडवा के तार कई आतंकी गतिविधियों से जुड़े हैं। अब मोहम्मद साबिर हुसैन का खंडवा। के अन्य सिमी के गुर्गों से कनेक्शन खंगाला जा रहा है। क्योंकि इस मामले में सेना की ट्रेन को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा था यह सवाल अभी भी अनसुलझा है।