छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव के एक आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक ये लोग एक पान दुकान के पास अहाते में रुके हुए थे। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और वहां मौजूद बच्चे और अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी सहित जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए। घटना में एक व्यक्ति झुलस गया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक अहाते में मौजूद चार स्कूली बच्चों और चार पुरुषों की मौत हो गई है। घटना में एक व्यक्ति के बुरी तरह झुलस गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आपको बता दें कि मॉनसून में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं आम होती हैं और इससे बचने के लिए मौसम विभाग और प्रशासन समय समय पर एडवाइजरी जारी करता है।