मध्यप्रदेश मे सरकारी नौकरी की चाहने वालों के लिए सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी (एमपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती ) के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।भर्ती प्रक्रिया 30 अगस्त 2024 से जारी है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 सितंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
MPPSC MO Recruitment 2024: आयुसीमा, योग्यता, वेतन
- *मेडिकल ऑफिसर का आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का एम.बी.बी.एस (MBBS) या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
- *इसके अलावा मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी पंजीयन जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।
- *आवेदन करने वाले SC/ST/OBC के आवेदकों को 250 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए 500 रुपये ही जमा करना होगा।
- *चयनित उम्मीदवार को 15,600 रुपए – 39,100 रुपए प्रतिमाह ग्रेड पे 5400 के अनुसार वेतन मिलेगा।