ग्वालियर मध्य प्रदेश: द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित एवं हॉकी टीम के सहायक कोच विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि ग्वालियर में हॉकी के लिए अपार संभावनाएं हैं। यहां के प्रतिभावान छात्रों को निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओलंपिक कॉमनवेल्थ सहित अन्य विश्व प्रसिद्ध प्रतियोगताओ में भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने का फैसला किया है वो अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा कि इस बार जिस तरह से भारतीय हॉकी टीम ने चीन को उसी की धरती पर हराया वह काबिले तारीफ है। क्योंकि हमारी टीम में 6 नए खिलाड़ी थे।जिनमें तीन खिलाड़ी जूनियर टीम से थे। इन सभी ने बेहतर परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम ने पांचवी बार एशियन चैंपियन ट्रॉफी जीती है और चीन को उसी की धरती पर हराया है इससे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के लिए राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने के लिए का फैसला किया है वह भी बेहद प्रोत्साहित करनेवाला फैसला है। इससे खिलाड़ी मोटिवेट होंगे। उन्होंने कहा कि उनके समय में न तो एस्ट्रोटर्फ था न ही अकादमी थी। लेकिन अब खिलाड़ियों को अपना खेल संवारने के लिए कई तरह की सुविधाएं हैं। कई अधिकारी अकादमी में आकर कैंप भी कर रहे हैं ।इससे भारतीय खिलाड़ी आने वाले समय में देश का नाम और रोशन करेंगे। वहीं ग्वालियर में भी खिलाड़ियों को अपना खेल निखारने की बेहतर संभावनाएं है।https://youtu.be/QNGOA8ydh0E?si=jgkPRraIch8AF842
द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित शिवेंद्र राठौर पहुंचे ग्वालियर, हॉकी में संभावनाओं पर कहीं बड़ी बात
RELATED ARTICLES