ग्वालियर। मध्य प्रदेश एक तरफ केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार स्कूल में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्यवर्धक भोजन को उपलब्ध कराने की अपनी योजना पर वाहवाही लूटती नजर आती है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के एक मंत्री। प्रद्युम्न सिंह तोमर नहीं पीएम श्री स्कूल के भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। बुधवार को ऊर्जा मंत्री प्रदमन सिंह तोमर डीआरपी। लाइन स्थित सरकारी पी ऍम श्री स्कूल।
पहुंचे। मंत्री जी को स्कूल मे अचानक देख स्कूल।मे अफरा तफरी मच गई। मंत्री जी ने भोजन करने की बात जैसे ही कहीं तो स्कूल प्रबंधन हाथ पांव फूलने लगे। थाली सामने रखे बैठे मंत्रीजी ने व बाल्टी मंगा ली जिसमें दाल और सब्जी थी।जब उसमें उन्होंने देखा तो आलू की सब्जी में पानी-ही-पानी था, आलू ढूँढ़ने से नहीं मिल रहा था। “दाल भी पानी पानी सब्जी भी पानी पानी देख कर मंत्री जी नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने तुरंत फ़ोन लगाकर इसकी जानकारी जिला पंचायत सी ई। ओ विवेक कुमार को दी।
अब आप सोचिए कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संचालित सरकारी स्कूल पीएम श्री के यह हालात हैं तो बाकी स्कूलों से क्या। उम्मीद की जा सकती है। और अब विभाग के जिम्मेदार लोग इस बात को झुठला भी नहीं सकते हैं। क्योंकि स्वयं स्वयं प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हकीकत को अपने सामने देखा है। उन्होंने भोजन करते समय स्वयं देखा की दाल भी पानी पानी थीऔर आलू की सब्जी में आलू ढूँढ़ते नहीं मिल रहा था। जब मंत्री जी स्वयं स्कूल में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता की हकीकत देख चुके हैं तो सवाल यह उठता है कि प्रदेश सरकार और संबंधित विभागभोजन की गुणवत्ता को अब तक क्या बढ़ा चढ़ाकर बता रहे थे? खैर मंत्री जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। और लोग इस वीडियो को देखकर भाजपा सरकार पर जमकर चुटकियां ले रहे हे।