इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सतना कलेक्टर ने सीमा को मामले की सच्चाई पता लगाने की बात कही। घटना की जानकारी होते ही सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने जननी एक्सप्रेस में तैनात चालक से पीड़ित परिवार को न केवल रुपये वापस की कराए बल्कि तत्काल प्रभाव से उक्त चालक की सेवाएं समाप्त कर दीं।
प्रसूता को प्रसव के लिए सतना जिला अस्पताल लाया गया था-
सीएमएचओ सतना ने बताया कि मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र के ग्राम झिन्ना की एक प्रसूता को प्रसव के लिए सतना जिला अस्पताल लाया गया था। यहां उसने बच्चे को जन्म तो दिया लेकिन नवजात की मौत हो गई। अस्पताल से प्रसूता और मृत नवजात को झिन्ना ले जाने के लिए वाहन की तलाश शुरू हुई तो एक एंबुलेंस चालक समय लाल साकेत तैयार हो गया।
एंंबुलेंस चालक 2500 रुपए में उन्हें ले जाने के लिए राजी हो गया-सौदेबाजी की और 2500 रुपये में उन्हें ले जाने को राजी हो गया। एंंबुलेंस चालक ने झिन्ना पहुंचकर जब पैसे लिए। इसके बाद वहां किसी व्यक्ति ने रुपये लेते और गिनते हुए ड्राइवर का वीडियो बना लिया, जिसे अब इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो पर सीएमएचओ ने लिया एक्शन-
सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने भी इस पर संज्ञान लिया। सीएमएचओ ने जननी और एंंबुलेंस सेवा से संबंधित सुपरवाइजर को निर्देश देकर वसूली गई रकम वापस कराई। एंंबुलेंस चालक समय लाल साकेत को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
जबलपुर मध्य प्रदेश: जबलपुर के कठौन्दा मुख्य पटाखा बाजार में रविवार शाम भीषण आग लग गई, आज…
भोपाल मध्य प्रदेश: प्रदेश की राजधानी भोपालमैन पुलिस कमिश्रेट व्यवस्था महिला अपराधों को रोकने में…
नई दिल्ली: देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान करने वाले भारत…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: मुरार-चितौरा रोड का 127.35 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। रोड…
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ शीघ्र…
भोपाल इंदौर ग्वालियर मध्य प्रदेश: पूरे प्रदेश में कहीं न कहीं। तमाम हथकंडे अपनाकर सरकारी…