भोपाल ग्वालियर मध्य प्रदेश: अभी हाल ही में आप ने देखा कि मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले तीन दिन ऐसी बारिश हुई उसके सामने पूरा सिस्टम ही धराशायी हो गया। मौसम विभाग की मानें तो अब उससे भी ज्यादा मजबूत मानसूनी। सिस्टम बन रहा है और यदि मौसम विभाग का यह अनुमान सही होता है तो आने वाले दिनों में जल प्रलय का ऐसा मंजर देखने को मिल सकता है जो अभी आपने हाल ही में देखा और उससे आप भी उभर भी नहीं पाए हैं। मॉनसून तो एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और यदि। मानसून में सिस्टम बना है तो बारिश होना ही है लेकिन मानव निर्मित अव्यवस्थाएं बारिश के विपरीत प्रभाव को और ज्यादा कष्टदायक बना देती हैं।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में ग्वालियर चंबल अंचल के साथ ही पूरे प्रदेश में जबरदस्त बारिश हुई थी। इस बारिश के चलते प्रदेश के पन्द्रह जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। कई जगह पर लोग बाढ़ में फंस गए थे। अभी हाल ही में आए जल प्रलय। ने प्रदेश में सत्रह लोगों की मौत हो चुकी थी। बारिश इतनी ज्यादा हुई पूरे प्रदेश के तीस।से अधिक बांधों के गेट खोलने पड़े। माताटीला मणिखेड़ा जैसे बांधों के गेट काफी समय तक खुले रहे। ग्वालियर स्थित तिहरा बांध के गेट तो इतिहास में पहली बार चालीस घंटे तक लगातार खुले रहे। यदि शहर की कॉलोनी की बात करें तो बारिश के चलते कई जगह पर जलभराव था और प्रशासन की टीम ने जो। नंबर जारी किए थे वह खाने आपूर्ति बनकर रह गए। कई जगह पर आवश्यक मदद नहीं पहुंच पाई। ग्वालियर मुख्य शहर में स्थित शील नगर में 100 से ज्यादा परिवार दो दिन तक पानी में डूबे रहे। कई परिवारों ने पलायन किया। एक उदाहरण काफी है कि किस तरह से मानसून के बने सिस्टम के चलते प्रशासन।का सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया।
मौसम विज्ञान के अनुमान के अनुसार अब फिर से एक बहुत मजबूत सिस्टम बन रहा है और रविवार से पूरे मध्यप्रदेश। में तेज बारिश होने की संभावना है जो आने वाले 3 दिन तक जारी रह सकती है। अभी हाल ही में जो बारिश हुई थी हालांकि सिस्टम का समय उससे कम है जो लगभग 48 घंटे के आस-पास रहेगा। लेकिन यह सिस्टम ज्यादा मजबूत है और बारिश ज्यादा होने की संभावना है। इस मजबूत सिस्टम के चलते मौसम विभाग ने 16 सितंबर को अनूपपुर शहडोल उमरिया कटनी छिंदवाड़ा सिवनी। मंडला बालाघाट और मैयर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं 17 सितंबर को ग्वालियर श्योपुर अशोकनगर सीहोर विदिशा। राजगढ़ रायसेन पन्ना नर्मदापुरम छिंदवाड़ा दमोह सागर छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी पांढ़ौरना शिवपुरी दतिया में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने तो तेज बारिश मजबूत सिस्टम का अनुमान बताते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अब तमाम जिले के प्रशासन और प्रदेश सरकार को चाहिए के जहां भी बारिश से ज्यादा हालात बिगड़ने की संभावना हो। वहां पर प्रशासन को रेड अलर्ट के अनुसार ही एक्शन मोड में तैयारी में रहना चाहिए। अभी हाल ही में हुई बारिश से जल प्रलय। को देखते हुए एडवाइजरी जारी करनी चाहिए। जहाँ पर भी ज्यादा नुकसान की संभावना हो वहां एसडीआरएफ और अन्य एक्सपर्ट्स की टीम पहले से ही एक्शन मोड में लगा देनी चाहिए। अभी हाल ही में तीन दिन जो आफत बरसी थी उससे ज्यादा आफत अव्यवस्थाओं की थी। और हम यह अपेक्षा कर सकते हैं उससे सबक ले अब आने वाले इस मजबूत मानसूनी सिस्टम के लिए हर जिले का प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।
नई दिल्ली: देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान करने वाले भारत…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: मुरार-चितौरा रोड का 127.35 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। रोड…
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ शीघ्र…
भोपाल इंदौर ग्वालियर मध्य प्रदेश: पूरे प्रदेश में कहीं न कहीं। तमाम हथकंडे अपनाकर सरकारी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में पुलिस आरक्षक की पत्नी के 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या…
भोपाल, मध्य प्रदेश: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय…