शिवपुरी मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा कस्बे से धार्मिक कथा के नाम पर वसूली का एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जिसमें पूरे प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में चर्चे। बागेश्वर बाबा कि कथा के नाम पर एक युवक लोगों से वसूली कर रहा था और यहां बड़ा खुलासा यह हुआ है कि यह। युवक मुस्लिम है। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मलखान पुत्र फरीद खान, निवासी पुराने थाने के पास करैरा के रूप में हुई। उसके सहयोगी की पहचान कल्ला पुत्र रमेश सोनी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पिछले कई दिनों से आसपास के कई गांवों में इसी तरह से चंदा वसूली कर चुके हैं।
आपको बता दें कि शुप्री के करेरा कस्बे में बागेश्वर बाबा की कथा प्रस्तावित है और इसी बात को अवसर में बदलने के लिए और इसका लाभ उठाने के लिए इस। युवक ने यह योजना बनाई। करेरा के ग्राम पीला के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को दो। युवक बागेश्वर की कथा के नाम पर चंदा और राशन दान। लेने के लिए गाँव में घर घर पहुंच रहे थे। उन्होंने कई परिवार से दान ले भी लिया था। लेकिन जब किसी ग्रामीण को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी और जब पुलिस ने आकर पूरी जानकारी जुटाई। तो यह खुलासा हुआ भी इनका बागेश्वर ट्रस्ट से कोई संबंध नहीं है और यह मुस्लिम युवक जबरन वसूली कर रहा था। पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज कर लिया है।