भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूरमचंद यादव का आज मंगलवार को निधन हो गया। उज्जैन के एक निजी अस्पताल में उनका काफी लंबे समय से इलाज चल रहा था और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा। उनके निधन की खबर सुनते ही सीएम ने अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है और उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसी सूचना है कि शाम से ही मुख्यमंत्री जी के उज्जैन निवास परिचित और रिश्तेदार इकट्ठा होने लगे थे।
सीएम डाक्टर मोहन यादव के पिता पूरन यादव मूलतः रतलाम के रहने वाले थे और जब उनको हीरा मिल में नौकरी मिली तो उन्हें उज्जैन आना पड़ा लेकिन जल्द ही उन्होंने नौकरी छोड़कर भजिए की दुकान लगाई। वह फ्रीगंज में दाल बाफले की दुकान भी लगाते थे। उनका जीवन संघर्ष और चुनौतियों से पूर्ण रहा लेकिन अपनी गरीबी में भी उन्होंने शिक्षा को महत्व दिया और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया। सौ वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम साँस ली।
रविवार को जब महाकाल की राजसी सवारी थी। उस दौरान मुख्यमंत्री सह पत्नी उज्जैन पहुंचे थे। वहां उन्होंने अस्पताल जाकर अपने पिताजी का हालचाल भी पूछा था। उस समय पूरनचंद यादव जी अच्छी स्थिति में थे और उन्होंने मुख्यमंत्री से बात भी की। इसके बाद रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने उज्जैन प्रवास के दौरान। मुख्यमंत्री के पिताजी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता के देहांत पर दुख व्यक्त किया है…
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी के पिता श्री पूनम चंद यादव जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
एक दिन पूर्व ही मुझे उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और मुख्यमंत्री जी एवं उनके परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
।।ॐ शांति।।