जबलपुर मध्य प्रदेश: विमान के बाथरूम में ब्लास्ट एट द नाइन का मैसेज मिलते ही हड़कंप मच गया और आनन फानन में विमान की आपात लैंडिंग करानी पडी। मामला जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ी इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-7308 का है। बाथरूम में मैसेज मिलते ही विमान की नागपुर में लैंडिंग करवानी पड़ी। सुबह 8 बजे निर्धारित समय पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से इंडिगो के विमान ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। करीब 9.20 बजे विमान के कैप्टन ने नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की। जानकारी के अनुसार जबलपुर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं। यहां टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा मैसेज दिखा। इसमें लिखा था- ‘ब्लास्ट @ 9 लिखा था। यह देखकर वह डर गई और सैकिया ने विमान के पायलट को सूचना दी। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल नागपुर को सूचना दी। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया।
विमान को बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश मिलने के बाद कैप्टन ने विमान की आपात लैंडिंग की। फ्लाइट के टॉयलेट में विस्फोट 9 बजे का संदेश लिखा मिला। फ्लाइट में बासठ यात्री सवार थे और जब फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग नागपुर में कराई गई तो नागपुर में एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर कर दिया गया। सभी यात्रियों को सबसे पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया उसके बाद पूरे विमान को जांच के लिए भेजा गया। फिलहाल विमान में किसी भी तरह के विस्फोटक पदार्थ होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार किसी ने शरारत करने के लिए यह मैसेज वॉशरूम में छोड़ दिया था। फिलहाल इस संबंध में जांच जारी है।
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…