मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले से एक बड़े भीषण बस दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। यहां पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 40 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बस की स्पीड लगभग 110 किमी प्रतिघंटा थी और जैसी ही बस मोहि घाट पर पहुंची अनकंट्रोल हो गई. हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस गुरुवार, 22 अगस्त की रात करीब साढ़े 10 बजे पांढुर्णा के मोहि घाट पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और 4 एंबुलेंस पहुंची. वहीं सभी घायलों का इलाज पांढुरना के सिविल अस्पताल में चल रहा है. हालांकि इनमें से 9 गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया गया है।